Homeफीचर्डभारतीय क्रिकेट के भविष्य के साथ वर्तमान भी ये खिलाड़ी,पूर्व क्रिकेटर ने...

संबंधित खबरें

भारतीय क्रिकेट के भविष्य के साथ वर्तमान भी ये खिलाड़ी,पूर्व क्रिकेटर ने बताया विराट के बाद कौन तुरूप का इक्का?

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में 63 गेंदों पर 126 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर यह साबित कर दिया है कि वह न सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट, बल्कि T20 प्रारूप के भी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। पिछले कुछ महीनों से शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी उम्दा रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद वह भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए थे। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य नहीं बल्कि वर्तमान भी कहा है।

आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को सराहा

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक विडियो में कहा कि, सभी लोग कहते हैं कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट का भविष्य है। लेकिन अब हमें यह कहना शुरू कर देना चाहिए कि वह भारतीय क्रिकेट का वर्तमान और भविष्य दोनों है। उन्होंने शुभमन गिल की तुलना प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर करते हुए कहा कि, “कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं। जब वह खेलना शुरू करते हैं तो उन्हें देखते ही लगता है कि उनमें कुछ खास बात है।शुभमन गिल कुछ इसी तरीके के प्लेयर हैं। जब उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया था। तब मैं उनको लेकर 50-50 पर था। उस समय मैं सोच रहा था कि यह खिलाड़ी अपना पहला टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेल रहा है, पता नहीं यह कैसी बल्लेबाजी करेगा। परंतु उन्होंने अपने पदार्पण के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हां यह जरूर रहा कि कुछ उतार-चढ़ाव आए परंतु उन्होंने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है।”

23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक 13 टेस्ट मैचों में 736 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम एक शतक है। इसके अलावा उन्होंने 21 वनडे मुकाबलों में 1254 रन बनाने के साथ चार शतक और एक दोहरा शतक लगाया है। T20 क्रिकेट में भी शुभमन गिल का रिकॉर्ड लाजवाब है। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 6 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें 40.4 की औसत से 202 रन बनाए हैं।शुभमन गिल आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय