Homeफीचर्डभारत की पिचें यूनिक,हम इस तरह की पिचों पर खेलने के आदी...

संबंधित खबरें

भारत की पिचें यूनिक,हम इस तरह की पिचों पर खेलने के आदी नहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बयान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम पर 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाना है। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच और दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बुरी तरीके से हार का सामना करने वाली कंगारू टीम 0-2 से पीछे चल रही है।इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने फिसड्डी साबित हो रहे अपने बल्लेबाजों पर जमकर निशाना साधा है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय पिचों की भी आलोचना की है। उनका कहना है कि भारत की पिच यूनिक है और वह भारतीय बल्लेबाजों को ही सूट करती है।

मार्क टेलर ने वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय कंडीशन अलग है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इन दिनों IPL के कारण वहां ज्यादा जाते हैं, परंतु भारत की पिचे यूनिक हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि वह धीमी और लो टर्नर बना रहे हैं। जो उनके खेल के अनुकूल है। हम लोग इस तरह की पिचों पर खेलने के आदी नहीं है। परंतु हम वहां एक सकारात्मक मानसिकता के साथ रहे और आक्रामक रहे, वही सही है। लेकिन उसके लिए हमारे पास तकनीकी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट में हमारे बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब था।”

भारतीय स्पिनरों को सराहा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टेलर ने इस दौरान भारतीय पिचों की जमकर आलोचना की। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, जैसा कि मैंने पहले कहा कि भारत के पिचे यूनिक हैं। वह भारतीय स्पिनर अश्विन और जडेजा के अनुकूल हैं। वे दोनों हमेशा स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करते हैं।जिस वजह से बल्लेबाजों के सामने फ्रंटपैड और स्टंपिंग की चुनौती बनी रहती है। यही कारण है कि उनके खिलाफ स्वीप शाट्स खेलना खतरों से भरा हुआ है। यदि आप स्वीप शाट्स लगाने के चक्कर में बॉल को मिस करते हैं तो आउट होने वाले हैं। स्वीप अधिक जोखिम वाला शाट है।

तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया चोट की समस्या से जूझ रही है।जहां सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर चोटिल होकर स्वदेश लौट गए हैं। वहीं कप्तान पैट कमिंस भी अपनी मां के खराब स्वास्थ्य की वजह से ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टार्क तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय