दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी फरहान बेहरदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। वह 39 वर्ष के हो गए हैं। उन्होंने अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 17 नवंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। फरहान ने सन्यास की घोषणा करते हुए ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। फरहान दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में एक जाना-माना नाम रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह पिछले 4 वर्षों से नहीं दिखे थे। परंतु घरेलू सत्र में जरूर खेलते नजर आए थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात का जिक्र नहीं किया है, कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। शायद अगले कुछ वर्षों तक वह डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते रहे।
फरहान बेहरदीन के करियर का संक्षिप्त विवरण
फरहान ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत 30 मार्च 2012 को भारत के खिलाफ पहला टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलकर किया था। जिसके बाद शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका अवार्ड्स में “अफ्रीकन टी 20 प्लेयर ऑफ द ईयर” चुना गया था। फरहान ने 38 टी-20 मुकाबलों में 32.38 के औसत से 518 रन बनाने के साथ 3 विकेट चटकाए हैं। जबकि 59 एकदिवसीय मैचों में फरहान के नाम 1074 रन है। इसके अतिरिक्त फरहान ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए तीन IPL मैच भी खेले थे।
फरहान का इमोशनल ट्वीट
फरहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, “धूल थोड़ी जम गई है। पिछले कुछ हफ्तों से मैं काफी भावुक हूं। 18 साल आए और चले गए। मैंने देश के लिए 97 अंतरराष्ट्रीय मैच सहित सभी प्रारूपों में 560 प्रो गेम, 17 ट्रॉफी में हिस्सा लिया हैं।”मुझे 4 विश्व कप खेलने का सौभाग्य मिला।”उन्होंने आगे कहा, “मेरे परिवार और दोस्तों को धन्यवाद, जिन्होंने अटूट समर्थन दिया। मैं अपने करियर के दौरान सहयोग देने वाले कोचों और साथ में खेलने वाले साथियों का भी शुक्रिया अदा करता हूं।” इसके अलावा ढेर सारी बातें फरहान ने अपने प्रशंसकों के साथ साझा की।