Homeफीचर्डभारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान,WTC के लिहाज से अहम...

संबंधित खबरें

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान,WTC के लिहाज से अहम होगी सीरीज

अगले महीने से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में एक खास बात देखी जा रही है। उन्होंने तेज गेंदबाजों के स्थान पर स्पिनरों को तरजीह दी है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली 18 सदस्यों टीम में 4 स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है। तो वहीं अनकैप्ड टाड मर्फी को पहली बार टीम में जगह दी गई है। 22 वर्षीय स्पिन गेंदबाज मर्फी के अलावा नाथन लियोन, एस्टर एगर और मिचेल स्वेप्सन को भी स्क्वायड में शामिल किया गया है। इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी नामित किया गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह अपनी चोट से वापसी कर लेंगे।

WTC के फाइनल का रास्ता होगा साफ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर, दूसरा नई दिल्ली, तीसरा धर्मशाला और चौथा अहमदाबाद में खेला जाएगा। यह मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम होने वाले हैं। भारतीय टीम को यदि WTC के फाइनल में प्रवेश करना है। तो उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों में से 3 मुकाबले अपने नाम करने होंगे। मौजूदा समय में WTC की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले तथा भारतीय टीम दूसरे नंबर पर काबिज है।

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय