वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अबतक की अंपायरिंग बेहद खराब रही है। अंपायरों के कई ऐसे फैसले रहें हैं,जिनपर खिलाड़ियों ने ऐतराज जताया है। कई बार तो ऐसा भी हुआ कि खराब अंपायरिंग की वजह से मैच के नतीजों पर गलत प्रभाव पड़ा। कुछ ऐसा ही पकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान घटित हुआ,जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न सिर्फ एक मैच गंवाना पड़ा,बल्कि उसका वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेलने का सपना भी लगभग चकनाचूर हो गया है। वर्ल्ड कप में हो रहे खराब अंपायरिंग के लिए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने आईसीसी को लताड़ लगाई है। उन्होंने आईसीसी के नियमों में बदलाव करने की भी डिमांड कर दी है।
दरअसल पकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका मैच में दूसरी पारी के दौरान 46 वें ओवर के आखिरी गेंद पर तबरेज शम्सी के एलबीडब्लयू के लिए जोरदार अपील हुई थी। जिसपर अंपायर ने उन्हें ऑउट नही दिया। हारिस रऊफ की उस गेंद पर कप्तान बाबर आजम ने रिव्यू लिया,जिसमें यह देखा गया कि,गेंद लेग स्टम्प से हल्की सी टकराती हुई जा रही है,चूंकि मैदानी अंपायर ने पहले ऑउट नही दिया था,अम्पायर कॉल होने के नाते थर्ड अंपायर ने भी तबरेज शम्सी को नॉट आउट करार दे दिया।
अगर पकिस्तान को यह विकेट मिल जाता तो वह यहां से इस मुकाबले को 7 रनों से जीत जाती,परन्तु ऐसा नही हुआ। जिसके चलते पकिस्तान को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस घटना का जिक्र करते हुए भज्जी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर आईसीसी को घेरा है।
हरभजन सिंह ने एक पोस्ट में लिखा कि, ‘खराब अंपायरिंग और खराब नियम पाकिस्तान को महंगे पड़ गए। ICC को यह नियम बदलने की जरूरत है। अगर गेंद स्टम्प को हिट कर रही है तो आउट ही दिया जाना चाहिए फिर चाहे मैदानी अंपायर उसे आउट दे या नहीं। अगर ऐसा नहीं है तो फिर तकनीक का क्या मतलब रह जाता है।’
शुक्रवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां उसकी पूरी टीम 46.4 ओवर में 270 रनों पर आउट हो गई। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अभीतक कुल 6 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उसे 2 मैचों में जीत तथा 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम इस समय अंकतालिका में छठे पायदान पर है।