भारत और श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से टी20 और वनडे फार्मेंट में 3-3 मुकाबले खेले जाएंगे। इनके शेड्यूल को लेकर जानकारी सामने आ गई है, जिसके बारें में हम आगे जिक्र करेंगे। इससे पहले कुछ और जरूरी बातों पर चर्चा कर लेते हैं, तो आइये जानते हैं कि कौन सी हैं ये जरूरी बातें?
दरअसल, अभी इस समय टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे के दौरे पर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई हुई है जहां खेले जा चुके तीन मुकाबलों के दौरान भारतीय टीम 2-1 की बढ़त से आगे चल रही है, ये श्रृंखला 14 जुलाई को समाप्त हो जाएगी, फिर इसके बाद 26, 27 व 29 जुलाई को तीन टी20 मैच खेलने के लिए भारतीय टीम श्रीलंका जाएगी, फिर इसके बाद 1 से 7 अगस्त तक तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे।
श्रीलंका दौरे पर ये खिलाडी संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
इस दौरान भारतीय टीम की कमान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या या फिर केएल राहुल संभाल सकते हैं और टीम की कोचिंग कमान गौतम गंभीर पहली बार संभालेंगे; हालांकि, गंभीर का अभी कोचिंग स्टाफ पूरा नहीं हुआ है। आपको बता दें, रोहित, कोहली और बुमराह को इस दौरान आराम दिये जाने की संभावनाएं हैं।
देंखे श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल
टी20 मुकाबलों का शेड्यूल
पहला 26 जुलाई को शाम 7 बजे से पल्लेकेले में
दूसरा 27 जुलाई को शाम 7 बजे से पल्लेकेले में
तीसरा 29 जुलाई को शाम 7 बजे से पल्लेकेले में
वनडे मुकाबलों का शेड्यूल
पहला 1 अगस्त दोपहर 2.30 बजे से कोलंबो में
दूसरा 4 अगस्त दोपहर 2.30 बजे से कोलंबो में
तीसरा 7 अगस्त दोपहर 2.30 बजे से कोलंबो में