बृहस्पतिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाना है।जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है। भारत को यदि WTC के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे इस श्रृंखला को बड़े अंतर से जीतना होगा। परंतु उससे पहले टेस्ट क्रिकेट के ढेर सारे रिकॉर्ड दांव पर लगे हैं। जिसमें इस सीरीज के समापन के बाद बड़ा फेरबदल होने वाला है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के नाम है। कुमार संगकारा ने 172 वीं टेस्ट पारी में इस आंकड़े को छुआ था। उससे पहले यह विश्व रिकार्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज था। जिन्होंने 176 टेस्ट पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास इन दोनो महान खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का एक सुनहरा मौका है।
सिर्फ 353 रन पीछे स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अभी तक 92 टेस्ट मैचों की 162 पारियों में 60.89 की औसत से 8647 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। स्टीव स्मिथ को 9000 रन बनाने के लिए 353 रनों की दरकार है। यदि वह बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के आठ पारियों में 353 रन बनाने में सफल होते हैं तो वह कुमार संगकारा और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे। इतना ही नहीं स्टीव स्मिथ ऐसा करते ही ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों से भी आगे निकल जाएंगे। चूंकि स्टीव स्मिथ इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में है इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इस विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वायड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव ,जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वायड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।