भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ का पहला मुकाबला कल से नागपुर में खेला जाना है। इस मैच के अंतिम एकादश में कौन से भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे इसको लेकर खूब कयास लगाए जा रहे हैं। टीम इंडिया को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का विकल्प खोजना है। श्रेयस अय्यर के स्थान पर सूर्य कुमार यादव और शुभमन गिल प्रबल दावेदार के रूप में माने जा रहे हैं जबकि ऋषभ पंत के चोटिल होने से बतौर विकेटकीपर ईशान किशन और केएस भरत में से किसे अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया जाएगा यह तय नहीं है। इन सवालों का जवाब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देने की कोशिश की है।
SKY और गिल में किसे मिलेगी जगह?
मैच से एक दिन पूर्व आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा से जब ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की जगह खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब में सस्पेंस और बढ़ा दिया। रोहित शर्मा ने कहा कि, “विगत दिनों शुभमन गिल ने ढेर सारे शतक बनाए हैं वह इस वक्त बेहतरीन लय में हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव की भी रेंज कुछ कम नहीं है। सूर्यकुमार यादव जिस तरह की पारियां खेलते हैं वह टीम को एक अलग लेवल प्रदान करता है। इन दोनों में कौन अंतिम एकादश में उतरेगा इसको लेकर अभी तक कुछ तय नहीं किया गया है। अभी हमें यह तय करना है कि हम किसके साथ मैदान पर उतरेंगे।”
जबकि ऋषभ पंत के विकल्प के रूप में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा इसको लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि, “हम लोग ऋषभ पंत को याद करेंगे परंतु उनकी भूमिका निभाने के लिए हमारे पास खिलाड़ी मौजूद है।हमने बल्लेबाजों से उनके योजनाओं के बारे में बातचीत की है। उम्मीद है कि कल वह इसपर खरे उतरेंगे।
पिच और वेदर रिपोर्ट
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर साल 2008 से टेस्ट क्रिकेट खेला जा रहा है। नागपुर की यह पिच ‘टर्निंग पिच’ मानी जाती है। इस पर अभी तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। जबकि दो मुकाबले पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। इसके अलावा एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है। वेदर कंडीशन की बात करें, तो नागपुर में गुरुवार को धूप खिली रहेगी और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना न के बराबर है।
मैच लाइव प्रसारण
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। इसके अलावा पहले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, नाथन लायन, मिचेल स्वेप्सन और स्कॉट बोलैंड।