Homeफीचर्डBGT Day 2 Highlights दूसरा दिन भी रहा Jadeja नाम सालों बाद...

संबंधित खबरें

BGT Day 2 Highlights दूसरा दिन भी रहा Jadeja नाम सालों बाद Rohit ने रचा कीर्तिमान

वाह जडेजा सर जडेजा। स्वागत है आपका Border-Gavaskar Trophy के दूसरे दिन के Highlights में। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 177 रनो पर ढेर कर के भारत के शेरों ने 1 विकेट गवां कर 77 रन बनाये थे। जिसके बाद आज बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम के धड़ा-धड़ विकेट गिरने के बावजूद मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा टीके रहे और सालों का सूखा ख़त्म करने के साथ इस खिलाड़ी ने आज कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

रिकार्ड्स की बात करें तो दूसरा दिन भी रविंद्र जडेजा के नाम रहा। पहले दिन पांच विकेट लेने के बाद दूसरे दिन आज जडेजा ने अर्धशतक जड़ कर कर 6 बार 5 विकेट लेने के साथ अर्धशतक लेने के मामले में रविचंद्रन आश्विन की बराबरी कर ली है।

अब चलिए शुरू से शुरू करते हैं।
दूसरे दिन 77 रन पर केएल राहुल का महत्वपूर्ण विकेट गवां कर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और आश्विन क्रीज़ पर थे। नाईट वॉचमन के रूप में आए आश्विन मात्र 20 रन बना कर चलते बने। जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने आये भारत दीवार कहे जाने वाले पुजारा। जिन्होंने मात्र 7 रन पर ही अपना गवां दिया। जहाँ एक तरफ विकेट गिरते जा रहे थे वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा टिके हुए थे। आज भारत के रन मशीन विराट कोहली ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया क्योकि वो भी मात्र 12 रनो पर चलते बने। और फिर आए भारत के MR.360 डिग्री सूर्यकुमार यादव जिहोने अपने डेब्यू मैच में काफी निराश किया। सूर्या मात्र 8 रन बना कर चलते बने।

विकेट गिरने के सिलसिले के बीच रोहित ने किया अपना शतक पूरा
विकेट गिरने के सिलसिले के बीच रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा कर लिया और कई कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। Rohit Sharma अब पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन चुके हैं जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सैकड़ा जड़ा हो। इसके साथ ही Rohit Sharma क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सैकड़ा जड़ने वाले चौथे कप्तान भी बन चुके हैं।

सर जडेजा का शानदार दमदार आलराउंड प्रदर्शन
120 रनो की महत्वपूर्ण और शतकीय पारी खेल कर रोहित शर्मा ने अपना विकेट पैट कंमिंगस को थमा दिया। लेकिन तब तक एंट्री हो चुकी सर की। जी हां सर जडेजा की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिआई टीम का धागा खोल दिया। बात चाहे बल्ले से करें या गेंद से जड्डू ने दिखा दिया की वारियर इस बैक। इस बीच अपना पहला मैच खेल रहे KS Bharat कमाल करने में असफल रहे और 8 रन बना कर चलते बने।

दोनों आलराउंड ने उठाई ज़िम्मेदारी
इसके बाद सारी ज़िम्मेदारी आयी भारत के दोनों आल राउंडर पर अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा पर जिन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए अर्धशतकों की झड़ी लगा दी। एक तरफ जहाँ जडेजा ने नाबाद 66 रन ठोके तो वहीं अक्षर पटेल भी दूसरे दिन की समाप्ति पर 52 रनो के साथ नाबाद लौटे।

144 रनो की बढ़त पर भारत
दुसरे दिन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 321 पर 7 विकेट रहा। इसी के साथ भारतीय टीम ने कंगारुओं पर 144 रनो की बढ़त पा ली है।

अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि कल का दिन भारत के लिए कैसा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय