बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच आगामी 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लंबे वक्त के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। अपनी वापसी को लेकर रवींद्र जडेजा ने खुशी जाहिर की है। जिसका वीडियो BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। रवींद्र जडेजा सितंबर 2022 में अपना दाहिना घुटना चोटिल कर बैठे थे। जिस वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी और वह आस्ट्रेलिया की मेजबानी में आयोजित हुए ICC T-20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने से वंचित रह गए।
वापसी को लेकर रवींद्र जडेजा उत्साहित
BCCI द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में रवींद्र जडेजा करीब 5 महीने बाद क्रिकेट में वापसी को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने अपने रिकवरी के पीछे की कहानी दर्शकों के साथ साझा की है। रवींद्र जडेजा ने कहा कि, “इस समय मैं काफी उत्साहित हूं और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे करीब 5 महीने से अधिक के समय के बाद भारतीय टीम की जर्सी पहनने का सौभाग्य मिला है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं, मुझे भारत के लिए दोबारा खेलने का मौका मिल रहा है, जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि कब मैं फिट हो जाऊंगा और भारत के लिए खेलूंगा।
T20 वर्ल्ड कप न खेल पाना कष्टदायक
रवीद्र जडेजा ने कहा कि, मैंने अपने डॉक्टर से जानने की कोशिश कि घुटने की सर्जरी T20 वर्ल्ड कप से पहले या बाद में कराना ठीक रहेगा। जिसके बाद मुझे पता चला कि मैं अपने घुटने की सर्जरी अभी नहीं कराऊंगा उसके बावजूद भी मैं टी20 विश्व कप नहीं खेल सकता। फिर मैंने टी20 विश्व कप से पहले सर्जरी कराई। उस वक्त जब मैं टीवी पर टीम इंडिया के मैच देखता था तो मुझे लगता था कि काश मैं वहां होता। यह चीजें मुझे प्रेरित करती थी। और मैंने अपने घुटनों को लेकर काफी मेहनत की। इस दौरान फिजियो और सपोर्ट स्टाफ ने हमारी खूब मदद की और यहां तक कि वह रविवार को छुट्टी होने के बावजूद भी आ जाया करते थे। उनको बताते चलें रवींद्र जडेजा ने पिछले वर्ष जुलाई माह में बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वायड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव ,जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।