बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेने भारत पहुंची ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।आस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो सकते हैं। चोट के कारण जोश हेजलवुड यादि पहले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे तो यह आस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा। क्योंकि कंगारू टीम के तेज गेंदबाजी का नेतृत्व उन्हीं के हाथ में था। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें पिछले महीने सिडनी टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करते वक्त बाएं पैर के आकिलिस में चोट लगी थी। बताया जा रहा है कि उस चोट से वह अभी तक पूरी तरीके से उबर नहीं सके हैं। ऐसे में जोश हेजलवुड शायद ही भारत के खिलाफ चारों टेस्ट मैच खेल पाएंगे।
प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा
चोट के चलते जोश हेजलवुड अपने साथियों के साथ प्रशिक्षण करने के अलावा अलूर में ऑस्ट्रेलिया के प्री-सीरीज कैंप में सक्रिय रूप से भाग नहीं ले पा रहे हैं। हालांकि उम्मीद है कि वह मंगलवार को नागपुर में अपने पहले गेंदबाजी सत्र में भाग ले सकते हैं। लेकिन एक चीज कंफर्म है कि वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। जोश हेजलवुड के न खेलने की स्थिति में स्कॉट बोलैंड के लिए विदेशी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने के दरवाजे खुल गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी शुरुआती दो टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।
बार्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैचों की सीरीज का पूरा शेड्यूल
- पहला टेस्ट, 9 से 13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
- दूसरा टेस्ट,17 से 21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- तीसरा टेस्ट, 1 से 5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
- चौथा टेस्ट,9 से 13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय स्क्वायड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव ,जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलियाई स्क्वायड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।