टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर, क्रिकेटर और सांसद के इतर एक बेहतर इंसान भी हैं। वह क्रिकेट मैच के दौरान अलग-अलग भूमिकाओं में काफी सक्रिय रहते ही हैं। इन सब के इतर वह समय-समय पर जरूरतमंदों के मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ाते हुए नजर आते हैं। गौतम गंभीर ने एक बार फिर से दरियादिली दिखाई है। इस बार उन्होंने टीम इंडिया के लिए 6 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर राहुल शर्मा की मदद की है। गौतम गंभीर के इस दिल जीतने वाले कार्य को लेकर पूर्व स्पिनर राहुल शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने किस तरीके से इलाज के लिए उनकी सास की मदद की है।
राहुल शर्मा की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
राहुल शर्मा ने बताया कि गौतम गंभीर ने अपने पीए गौरव अरोड़ा की मदद से हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट का बंदोबस्त किया और हमारी सास को नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया। दरअसल गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग के इस सत्र में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए बतौर मेंटर काम कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने राहुल शर्मा की सास का सफलतापूर्वक सर्जरी करवाया। इस मदद के लिए राहुल शर्मा ने गौतम गंभीर और उनके पीए गौरव अरोड़ा को धन्यवाद दिया। इतना ही नहीं राहुल शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिल छू लेने वाली बातें भी लिखी।
राहुल शर्मा का ट्वीट
गौतम गंभीर का आभार व्यक्त करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने लिखा कि, “हमारे परिवार के लिए पिछला महीना काफी कठिन रहा। मेरी सास को ब्रेन हेमरेज हुआ था। उनकी हालत बहुत गंभीर थी। गौतम गंभीर पाजी और उनके पीए गौरव अरोड़ा का बहुत-बहुत आभार, जो उन्होंने इस कठिन समय में हमारी मदद की। इतने कम समय में न्यूरोलॉजिस्ट और अस्पताल का अरेंजमेंट किया गया। जिससे सर्जरी सफलतापूर्वक हो गई। अब वह बिल्कुल ठीक है।”
राहुल शर्मा ने आगे गंगाराम अस्पताल के चिकित्सक ‘डॉ मनीष चुघ’और अन्य सहयोगी स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया।