Homeफीचर्ड'बेटा तू जब अंडर-19 खेल रहा था न, तब तेरा बाप टेस्ट...

संबंधित खबरें

‘बेटा तू जब अंडर-19 खेल रहा था न, तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था’.. विराट और पाकिस्तानी क्रिकेटर के भिड़ंत की कहानी

विश्व क्रिकेट के दो चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान न सिर्फ प्रसंशकों के बीच कई बार तनाव देखने को मिला है। बल्कि ऐसी घटनाएं भी सामने आई है जब दोनों टीमों के खिलाड़ी भी मैदान पर एक दूसरे से टकराते हुए नजर आए हैं। एक ऐसी ही घटना साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दौरान भी देखने को मिली थी। जिसमें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल खान आमने-सामने हो गए थे। इस प्रकरण को लेकर सोहेल खान ने एक बयान दिया है जो अब सुर्खियों में है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि उनके और विराट कोहली के बीच हुई इस भिड़ंत के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने किस तरीके से विराट को शांत कराया था।

विराट और सोहेल का टकराव

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल खान ने उस मैच को याद करते हुए कहा कि, “भारत के खिलाफ मुकाबले में मैंने 5 विकेट चटकाए था। परन्तु जिस वक्त विराट बल्लेबाजी करने के लिए आया, वह मेरे पास आकर बोला, आपको आए हुए जुम्मा-जुम्मा चार दिन हुए हैं और आप मीडिया में इतनी बयानबाजी कर रहे हो”उस वक्त मैंने विराट को जवाब दिया था कि ‘बेटा तू जब अंडर-19 खेल रहा था ना, तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था’जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत इतनी बढ़ गई कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक को बीच बचाव के लिए आना पड़ा।

महेंद्र सिंह धोनी का रोल

मीडिया से बातचीत में सोहेल खान ने बताया कि, “विराट कोहली से हुई कहासुनी के वक्त कप्तान मिस्बाह हमारे पास आए और मेरे ऊपर नाराजगी जताते हुए मुझे चुप रहने के लिए कहा। उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी ने विराट को आदेश देते हुए कहा था कि, ‘साइड पर जा, यह पुराना चावल है तू नहीं जानता इसको’ जिसके बाद मामला शांत हो गया।” भारतीय टीम ने उस मुकाबले में जीत दर्ज की थी। भारत के नाम पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में आजतक न हारने का रिकॉर्ड दर्ज है। ‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय