Homeफीचर्डIPL 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने...

संबंधित खबरें

IPL 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का हुआ ऐलान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने विराट और यशस्वी को किया नजरअंदाज

IPL 2023 शानदार तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स के रोमांचक जीत के साथ संपन्न हो चुका है। करीब दो महीने तक चले इस टूर्नामेंट में ढेर सारे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। इस टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले शुभमन गिल रहे हो या फिर पर्पल कैप को अपने नाम करने वाले मोहम्मद शमी, युवाओं से लेकर अनुभवी तक सभी खिलाड़ियों ने इस सीजन चार चांद लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। इसी बीच आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने IPL 2023 के फाइनल के बाद ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी इस 11 सदस्यीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी को एक विकेटकीपर और कप्तान के रूप में जगह दी है।

मैथ्यू हेडन की टीम

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में मैथ्यू हेडन ने IPL 2023 की बेस्ट इलेवन‌ का चुनाव करते हुए सलामी बल्लेबाज के तौर पर GT के ओपनर शुभमन गिल और CSK के ऋतुराज गायकवाड का तथा तीसरे नंबर पर RCB के फाफ डू प्लेसिस का चुनाव किया है। इसके अलावा उन्होंने मध्यक्रम में नंबर चार पर मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव, नंबर पांच पर कैमरन ग्रीन और नंबर 6 पर रवींद्र जडेजा को बतौर ऑलराउंडर अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। जबकि सातवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर मैथ्यू हेडन ने महेंद्र सिंह धोनी का चुनाव किया है।

वहीं गेंदबाजों की बात करें, तो उन्होंने अपनी टीम में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद को शामिल किया है। जबकि तेज गेंदबाजों में उन्होंने मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा को जगह दी है।

IPL 2023 में मैथ्यू हेडन की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसिस, सूर्य कुमार यादव, कैमरन ग्रीन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी(कप्तान),राशिद खान, नूर अहमद, मो. शमी, मोहित शर्मा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय