इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर एक बड़ा आरोप लगाया है।31 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने दुनियाभर में टी 20 लीग की लगातार बढ़ रही लोकप्रियता को टेस्ट क्रिकेट के अस्तित्व के लिए एक बड़ा खतरा करार दिया है। उन्होंने ICC पर निशाना साधते हुए कहा कि, ICC टेस्ट शेड्यूल को जारी करने में उतना ध्यान नहीं देता जितना दिया जाना चाहिए। टी-20 विश्व कप के बाद आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आयोजन किया जाना उसका एक उदाहरण है। इतना ही नहीं बेन स्टोक्स ने यह भी कहा कि टी 20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन कराना कौन सा समझदारी भरा निर्णय था।इस सीरीज की कोई अहमियत नहीं थी। स्टोक्स ने अपने इस बयान से एक बार फिर टी 20 लीग बनाम टेस्ट मैच की बहस छेड़ दी है।
आपको बता दें, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इससे पहले इसी वर्ष जुलाई के महीने में बिजी शेड्यूल का भी मामला उठाया था।उस दौरान उन्होंने बिजी शेड्यूल को अपनी फिटनेस के लिए खतरा महसूस करते हुए वनडे क्रिकेट से सन्यास की घोषणा भी कर दी थी।
सिर्फ मनोरंजन के लिए आयोजित हुई वनडे सीरीज
बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वनडे सीरीज को सिर्फ एंटरटैनमेंट के कारण आयोजित किया गया। जबकि उसकी कोई जरूरत नहीं थी। क्रिकेट के प्रशंसक भी टेस्ट की जगह नए प्रारूप और फ्रेंचाइजी आधारित प्रतियोगिताओं को महत्व दे रहे हैं। बाकी टेस्ट प्लेइंग राष्ट्रो को भी टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए इंग्लैंड की तरह आक्रामक क्रिकेट खेलना चलना चाहिए। इसे लोकप्रिय बनाने के लिए ICC को भी प्रयास करना चाहिए। हर दिन को मनोरंजक बनाने पर ही ध्यान देना होगा।’
टेस्ट मैच की संख्या में 6% की गिरावट
पिछले दो दशकों में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैचों पर आधारित दैनिक भास्कर द्वारा किए गए एक रिसर्च में यह बात सामने आई कि 20 वर्षों में टेस्ट मैचों की संख्या के आयोजन में 6% की गिरावट आई है। जबकि इसके मुकाबले टी 20 इंटरनेशनल मैचों की संख्या में साल 2005 के बाद 397 गुना वृद्धि हुई है। लेकिन नया ट्रेंड आने के बाद में टेस्ट मैचों में हार और जीत का परिणाम निकलने की संख्या बढ़ी है।