Homeफीचर्डएयरपोर्ट पर सामान गायब होने से परेशान दिखे बेन स्टोक्स, सोशल मीडिया...

संबंधित खबरें

एयरपोर्ट पर सामान गायब होने से परेशान दिखे बेन स्टोक्स, सोशल मीडिया पर मांगी मदद

हाल ही में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बहुचर्चित एशेज श्रृंखला संपन्न हुई है। यह सीरीज दोनों टीमों के बीच (2-2) ड्रा पर समाप्त हुई है। इस सीरीज को ड्रा पर खत्म कराने में इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दरअसल एशेज 2023 में मेहमान आस्ट्रेलिया ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीत लिए थे। जिसके बाद मेजबान इंग्लैंड 0-2 से पिछड़ता हुआ नजर आ रहा था। परंतु बाद में इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी की और सीरीज को बराबरी पर खत्म कराया। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का कुछ सामान खो गया है, जिसको लेकर वह इस समय परेशान दिख रहे हैं। बेन स्टोक्स ने अपने सामान को वापस करने के लिए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ब्रिटिश एयरवेज को टैग करते हुए लिखा कि, “बैग प्लेन से नहीं उतरा,मदद सराहनीय होगी।”हालांकि एयरलाइंस ने पहले ही उन्हें सहायता का आश्वासन दिया है। बेन स्टोक्स पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर अब फ्री हो गए हैं। वह इंग्लिश वनडे टीम का हिस्सा नहीं है। उन्होंने अपने घुटने की इंजरी को ठीक करने के लिए डॉक्टर से परामर्श लेने की योजना बनाई है। बेन स्टोक्स के लिए हाल ही में संपन्न हुआ एशेज सीरीज बेहद यादगार रहा था।इस सीरीज में उन्होंने न सिर्फ 400 से अधिक रन बनाए, बल्कि लार्ड्स में उन्होंने एक शानदार शतक भी ठोका था।

आपको बता दें, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिसके चलते वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनेंगे। जिसका मतलब है कि वह अगले साल भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2024 की शुरुआत में भारत दौरे पर आएगी जहां वह 25 से 29 जनवरी तक तथा 2 से 6 फरवरी तक विशाखापट्टनम में अपना पहला और दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। जिसके बाद 15 से 19 फरवरी तक राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके अलावा 23 से 27 फरवरी तक रांची में चौथा तथा 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में पांचवा यानी अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय