HomeWPLWPL 2024 से पहले स्मृति मंधाना ने RCB फैंस को दिया का...

संबंधित खबरें

WPL 2024 से पहले स्मृति मंधाना ने RCB फैंस को दिया का स्पेशल संदेश, बोली-‘मुझे पिछले रिकॉर्ड से कोई लेना-देना नहीं…’

WPL 2024 का आयोजन फरवरी-मार्च में होना है। इस टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज दोपहर 3:00 बजे से मुंबई में होने जा रहा है। उससे पहले WPL की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बड़ा बयान दिया है। स्मृति मंधाना का कहना है कि, वह पिछले सीजन की नाकामियों को भुलाकर इस सीजन में नए सिरे से शुरुआत करने वाली हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेट फैंस यह चाहते हैं कि, फ्रेंचाइजी इस बार टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करें और वह WPL की ट्रॉफी पर कब्जा जमाएं।

स्मृति मंधाना ने आगामी WPL सीजन की तैयारियों पर प्रकाश डाला और बताया कि, पुरुषों की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले 15 सालों में ट्रॉफी नहीं जीता है। इसलिए उनका पूरा फोकस WPL 2024 जीतने पर है।

स्पोर्ट्स कीड़ा को दिए गए एक इंटरव्यू में स्मृति मंधाना ने कहा कि,‘हम RCB महिला टीम एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। हम लोग इसके बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं कि, IPL में पिछले 15 सालों में RCB ने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। हम सब जानते हैं कि, RCB काफी बड़ी फ्रेंचाइजी है और फैंस भी यही चाहते हैं कि हम एक बार IPL या महिला प्रीमियर लीग(WPL) की ट्रॉफी को जरूर जीते। हम लोग यही कोशिश करेंगे कि, हम आगामी संस्करण में अपने फैंस को निराश ना करें। हम उन्हें यह खुशी देने के लिए बेताब हैं।”

बताते चलें कि, पिछले सीजन WPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड बेहतर नहीं रहा था। स्मृति मंधाना की अगुवाई में खेल रही RCB ने कुल 8 मुकाबले खेले थे। जिसमें से उसे केवल दो मैचों में जीत मिली थी। जिसके चलते टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर रही थी और वह नॉकआउट में प्रवेश नहीं कर सके थे। ऐसे में स्मृति मंधाना को इस बार ढेर सारी उम्मीदें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय