Homeफीचर्डवर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ी, कप्तान बाबर आजम को...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ी, कप्तान बाबर आजम को पुलिस ने….

वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान भारत रवाना होने को तैयार है।पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बुधवार यानी 27 सितंबर तक हैदराबाद पहुंचना है, जहां वह अपना पहला वार्म-अप मैच खेलेगी। परंतु उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को पुलिस ने पकड़ लिया है। यह दूसरा मौका है जब बाबर आजम पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। दरअसल बाबर आजम को राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस ने ओवर कार स्पीडिंग के अपराध में पकड़ा है। इतना ही नहीं उनका चालान भी काटा गया है। बाबर आजम की पुलिसकर्मी के साथ तस्वीर भी वायरल हो रही हैं।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपनी ऑडी कार से हाईवे पर ओवर स्पीडिंग कर रहे थे। जिसकी वजह से पुलिस ने उनका चालान काटा। बाबर आजम दूसरी बार इस तरीके के मामले में पकड़े गए हैं, इससे पहले मई 2023 में भी पाकिस्तान पुलिस ने उन्हें पकड़ा था। तब बाबर आजम के कार की नंबर प्लेट पर नंबर साइज काफी छोटा था।वह मानक के आकार के नियमों का उल्लंघन था। जिसके चलते एक्साइज के अधिकारी ने बाबर आजम की गाड़ी के सारे दस्तावेज चेक किए थे।

https://x.com/iMShami_/status/1706256140105916896?s=20

फिलहाल बाबर आजम को इस बार अधिक मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनके भारत दौरे पर आने को लेकर किसी भी तरह का संशय नहीं है। वह कुछ घंटे के भीतर हैदराबाद पहुंचने वाले हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ आगामी 5 अक्टूबर से हो रहा है। जिसको शुरू होने में अब महज 9 दिनों का वक्त बाकी है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपने सफ़र की शुरुआत शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगा।

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को दो वार्म-अप मुकाबले खेलने हैं।पाकिस्तान 29 सितंबर को अपने पहले वार्म-अप मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। जबकि वह अपना दूसरा वार्म-अप मैच 3 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय