एशिया कप 2020 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत आगामी 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेला जाना है। जिसको लेकर शेड्यूल का ऐलान जल्द ही होने वाला है। इन सबके बीच एशिया कप का ड्राफ्ट शेड्यूल सामने आया है। जिसके अंतर्गत भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बड़ी जानकारी प्राप्त हुई है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में होगा। वही इस टूर्नामेंट का सबसे महत्वपूर्ण भारत-पाक मैच 2 सितंबर को कैंडी में आयोजित होगा।
इसके अलावा यह बात भी निकल कर सामने आई है कि यदि भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर-4 में जगह बनाने में सफल हो जाते हैं, तो इन दोनों के बीच 10 सितंबर को एक बार फिर से मुकाबला खेला जाएगा। मजे की बात यह है कि दूसरे मैच की मेजबानी भी कैंडी ही करेगा।PCB द्वारा तैयार किए गए लेटेस्ट ड्राफ्ट शेड्यूल की माने तो एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा फाइनल शेड्यूल की घोषणा करने से पहले कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
बताते चलें कि एशिया कप 2023 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें सभी मैच पाकिस्तान के समयानुसार 1:00 बजे से (भारत तथा श्रीलंका के समय के अनुसार 1:30 बजे) से शुरू होने वाले हैं।
गौरतलब है कि, एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत और नेपाल के साथ रखा गया है। जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में है। इन दोनों ग्रुप में शीर्ष-2 पर रहने वाली टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक मुल्तान सुपर-4 के केवल पहले मैच की मेजबानी करेगा, जबकि पाकिस्तान में आयोजित होने वाले बाकी मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे।