Homeफीचर्डवर्ल्ड कप से पहले Asia Cup 2023 में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान,...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप से पहले Asia Cup 2023 में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, डेट और वेन्यू को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

एशिया कप 2023 का आयोजन आगामी 31 अगस्त से 17 सितंबर के दौरान हो रहा है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं। दरअसल पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को सौंपा गया था। परंतु भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने को लेकर की गई आपत्ति के बाद इसे अब हाइब्रिड मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इन सबके बीच एक बड़ी खबर यह निकल कर सामने आई है कि इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत कब और किस मैदान पर होने वाला है? दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हाइब्रिड मॉडल को लेकर आपसी सहमति बन गई है।

स्पोर्ट्सकीड़ा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आगामी 5 सितंबर को होने वाला है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा एक और बड़ी बात निकल कर सामने आई है। यदि भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में सुपर-4 में जगह बनाने में सफल रहते हैं तो दोनों टीमों के बीच 10 सितंबर को इसी मैदान पर दोबारा भिड़ंत देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया 7 सितंबर को नेपाल के खिलाफ एक मुकाबला खेलेगी।

बताते चलें कि, BCCI द्वारा PCB के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करना भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। BCCI सचिव जय शाह और PCB अध्यक्ष जका अशरफ ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के डरबन में ICC के एक कार्यक्रम में मुलाकात की थी, जहां उन्होंने एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।

एशिया कप 2023 को लेकर दोनों बोर्डों के बीच वैचारिक सहमति बन चुकी है। ऐसे में एशिया कप 2023 के शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। परंतु उससे पहले एक बात बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कि एशिया कप 2023 में न तो भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर जा रही है और न ही BCCI के सचिव जयशाह पाकिस्तान का दौरा करने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय