भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनके घुटनों में चोट लगी थी। जिसके चलते वह इस समय रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। इबादत हुसैन को बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। परंतु पिछले दिनों वह अपने घुटने की चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए थे। उस दौरान यह बताया गया था कि उन्हें अपने चोट से उबरने में करीब 6 सप्ताह का वक्त लगेगा।
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इबादत हुसैन को पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) में चोट लगी थी। 29 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले वर्ष एक दिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।उसके बाद से उन्होंने 12 वनडे मुकाबले में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। इबादत हुसैन के बाहर होने के बाद बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए तंजीम साकिब को उनकी रिप्लेसमेंट के रूप में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा बनाया था।उस दौरान बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा और वनडे कप्तान शाकिब अल हसन इबादत हुसैन के बाहर होने से निराश नजर आए थे।
26 अगस्त को प्री सीरीज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा था कि,”यह बहुत दुखद है कि इबादत हमारे साथ नहीं हैं, क्योंकि वह हमारी टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे और इसे ध्यान में रखते हुए यह काफी निराशाजनक है।वह हमारे प्रभावशाली गेंदबाजों में से एक थे। पिछली कुछ सीरीज में हमारे द्वारा खेले गए 5 तेज गेंदबाजों में से सबसे तेज गेंदबाज थे। इसलिए उनका रिप्लेसमेंट खोजना काफी कठिन काम है। इसके अलावा BCB के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने बुधवार को क्रिकबज को बताया, “इबादत हुसैन विश्व कप में हमारे लिए उपलब्ध नहीं होंगे।”
बताते चले कि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि बांग्लादेश टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शुरुआत 7 अक्टूबर से अफगानिस्तान के खिलाफ धर्मशाला स्टेडियम में करेगा।