Homeफीचर्डWorld Cup 2023 की शुरुआत से पहले BCCI के सामने आई नई...

संबंधित खबरें

World Cup 2023 की शुरुआत से पहले BCCI के सामने आई नई मुसीबत, बनानी पड़ी Sub Committee, जाने वजह?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर से करेगी। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 को सुचारू ढंग से आयोजित कराने के लिए BCCI ने एक बड़ा कदम उठाया है। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले BCCI ने एक सबकमेटी का गठन किया है। जो आयोजन स्थल का निरीक्षण करने के साथ उसके बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने के उद्देश्य से सब्सिडी देने का कार्य करेगी।

गौरतलब है कि, BCCI ने इस कमेटी में नए कर्मियों की नियुक्ति नहीं की है। इसमें पांच पदाधिकारी शामिल है। जिसमें BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जयशाह, कोषा अध्यक्ष आशीष सेहलर, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि IPL के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल, पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी,अपैक्स काउंसिल के पूर्व सदस्य प्रभतेज भाटिया और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ए शंकर समेत पांच पदाधिकारी बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने के लिए सब्सिडी मुहैया कराएंगे।

क्रिकबज ने एक रिपोर्ट में यह बताया है कि BCCI के सचिव जय शाह ने राज्य अधिकारियों को एक मेल के जरिए यह बात कही है कि, हम इस बात की उम्मीद करते हैं कि यह सब कमेटी हमारे साझा लक्ष्य और उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में लगन के साथ कार्य करेगी हम सब साथ मिलकर ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को सफल बनाने और भारतीय क्रिकेट के विकास की दिशा में अहम योगदान दे सकते हैं।

बताते चलें कि,आयोजन स्थलों का निरीक्षण करने वाले पदाधिकारी कई गुट में बंटे हैं। BCCI के वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी अहमदाबाद और चेन्नई के विकास कार्यो की देखरेख करेंगे। जबकि सचिव जयशाह दिल्ली और धर्मशाला में होने वाले मुकाबलों के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे। उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को हैदराबाद और बेंगलुरु के देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि कोषाध्यक्ष अशीष सेहलर को पुणे, लखनऊ और गुवाहाटी के देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाएंगे, इन आयोजन स्थलों के निगरानी की जिम्मेदारी संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया को सौंपा गया है। इसके अलावा देवजीत सैकिया तिरुवनंतपुरम की भी देखरेख करेंगे। क्योंकि यहां पर वर्ल्ड कप के दौरान कुछ अभ्यास मैच खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय