Homeफीचर्डउद्घाटन मैच से पहले कप्तान बाबर आजम ने मेजबानी का अलापा राग,...

संबंधित खबरें

उद्घाटन मैच से पहले कप्तान बाबर आजम ने मेजबानी का अलापा राग, कहा-‘अगर एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होता तो…..’

एशिया कप 2023 का आगाज आज से होने जा रहा है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें दोपहर 3:00 बजे से मुल्तान में आमने-सामने होंगी। नेपाल के लिए पहला मौका है, जब वह एशिया कप टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहा है। इस बड़े इवेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है। इसी बीच पहले मुकाबले से पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बाबर आजम का कहना है कि, वह एशिया कप 2023 को लेकर किसी भी तरीके का विवाद खड़ा नहीं करना चाहते हैं। परंतु इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का आयोजन यदि पाकिस्तान में होता तो बेहतर होता।

बाबर आजम ने उद्घाटन मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि,“अगर आप मुझसे पूछो तो अच्छा होता अगर पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान आयोजित करता, लेकिन दुर्भाग्य से इसको लेकर कुछ नहीं किया जा सकता।पेशेवर क्रिकेटर होने के नाते हमें जो भी वेन्यू दिया गया है,हम उसके लिए तैयार हैं। इनमें यात्रा करना और लगातार मैच खेलना भी शामिल हैं और हम इसके लिए तैयार हैं।”

आपको बता दें, पाकिस्तान एशिया कप 2023 का मूल रूप से आयोजक है। परंतु भारत द्वारा आपत्ति जताने के बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा रहा है। BCCI के सेक्रेटरी जयशाह ACC के भी अध्यक्ष हैं, उन्होंने विवाद बढ़ाने के बाद इस टूर्नामेंट को श्रीलंका के साथ पाकिस्तान को सह मेजबान बनाकर आयोजित करने का फैसला लिया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत की मेजबानी में इसी वर्ष खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बहिष्कार की धमकी दी थी। हालांकि अब चीजें बेहद सामान्य नजर आ रही है। पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आ रहा है।

वहीं दूसरी तरफ एशिया कप 2023 में होने वाले कुल 13 मुकाबले में से 9 मैच श्रीलंका में तथा 4 मैच पाकिस्तान में आयोजित हो रहे हैं। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय टीम कोई भी मुकाबला खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय