भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 7 जून को द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को खेलने के लिए मंगलवार सुबह भारतीय टीम का पहला जत्था इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुका है।फाइनल मुकाबले के लिए स्क्वॉड में चुने गए अन्य खिलाड़ी IPL प्लेऑफ खत्म होने और 28 मई को फाइनल मैच खेले जाने के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इस महामुकाबले में टीम इंडिया अपने नए अवतार में दिखेगी। क्योंकि इस महामुकाबले पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है।
BCCI ने स्पोर्ट्सवेयर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एडिडास के साथ नया करार किया है। एडिडास अब टीम इंडिया के किट का नया स्पॉन्सर होगा। एडिडास से BCCI ने किट के स्पॉन्सरशिप का करार 2028 तक के लिए किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय टीम एडिडास की तीन पट्टी वाली जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी।
BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी
नए स्पॉन्सरशिप की जानकारी देते हुए BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, “हम भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक के रूप में #adidasIndia के साथ हाथ मिलाने को लेकर उत्साहित हैं! आइकोनिक 3स्ट्राइप्स में हमारी भारतीय क्रिकेट टीम को देखने के लिए तैयार हो जाइए!”
बताते चलें कि एडिडास से पहले कपड़ों के ब्रांड किलर ने भारतीय टीम को स्पॉन्सर किया था। किलर के साथ BCCI का करार साल 2023 तक था। जो अब खत्म हो चुका है।
इसके अलावा BCCI के सचिव जयशाह ने भी एक ट्वीट कर एडिडास के प्रायोजक बनने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि,”मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एडिडास ने BCCI के साथ एक प्रायोजक के रूप में साझेदारी की है।हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुनिया के अग्रणी स्पोर्ट्सवियर ब्रांडों में से एक के साथ साझेदारी करने के लिए इससे ज्यादा उत्साहित नहीं हो सकते।”