Homeफीचर्डसंन्यास लेने से पहले डेविड वार्नर को लगा बड़ा झटका, उनकी मोस्ट...

संबंधित खबरें

संन्यास लेने से पहले डेविड वार्नर को लगा बड़ा झटका, उनकी मोस्ट वैल्युएबल चीज हुई चोरी

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलने जा रहे हैं। जिसका तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में काफी आगे हैं। उससे पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को बड़ा झटका लगा है। सफर के दौरान उनका टेस्ट कैप चोरी हो गया, जिससे वॉर्नर बेहद निराश हैं और उन्होंने इमोशनल होकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

डेविड वॉर्नर अपने टेस्ट करियर का अन्तिम मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने जा रह हैं। इस दौरान जब वह मेलबर्न से सिडनी जा रहे थे। तब रास्ते में कहीं उनका बैग चोरी हो गया, जिसमे उनका टेस्ट कैप और उनके बच्चों के लिए कुछ गिफ्ट थे। इस घटना से वह परेशान हो गए हैं। इसे लेकर उन्होंने अपने इन्सटाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।

वॉर्नर ने वीडियो के माध्यम से अपना बैग वापिस करने का संदेश दिया और कहा कि, “मैरा बैग किसी के पास है तो वह वापिस कर दे उसे कोई हानी नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा, “दुर्भाग्य से ऐसा करना मेरा आखिरी उपाय है,दुर्भाग्य से किसी ने सामान से मेरा बैग निकाल लिया है, जिसमें मेरा कैप और मेरे बच्चों के लिए गिफ्ट थे।यह मेरे लिए भावुक है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं वापस अपने हाथों में लेना पसंद करूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि,”यही बैकपैक है जो आप वास्तव में चाहते थे, तो मेरे पास यहां एक अतिरिक्त बैग है। आप किसी परेशानी में नहीं पड़ेंगे। अगर आप मेरी कैप लौटा दें तो मुझे यह आपको देने में खुशी होगी।”

आपको बता दें कि,नए साल के अवसर पर डेविड वॉर्नर ने इस टेस्ट मैच के समापन के बाद, टेस्ट सीरीज से संन्यास लेने की घोष्णा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली। कंगारुओं की टीम ये टेस्ट सीरज जीतकर वॉर्नर को टेस्ट सीरीज से शानदार विदाई देने का काम करना चाहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय