आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा कदम उठाया है। उसने अपनी टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी है। शाकिब अल हसन से पहले सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल बांग्लादेश की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे। तमीम इकबाल ने अपनी पीठ की चोट की समस्या के चलते कप्तानी का पद छोड़ दिया था। इससे पहले तमीम ने एक और चौंकाने वाला निर्णय लिया था। जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने कह दिया था। हालांकि उन्होंने कुछ ही समय बाद अपने फैसले को वापस लेते हुए दोबारा क्रिकेट में वापसी की थी। अब उनके वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलने की संभावना है।
कप्तानी छोड़ते समय तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, “आप सभी जानते हैं कि जलाल यूनुस और नजमुल हसन के साथ एक बैठक हुई थी। हमने उनसे चर्चा की है कि आगे क्या करना है? मैं आज वनडे टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं, मैंने इंजेक्शन लिया है। परंतु वह उपचार इससमय लगभग असफल हो गए हैं। मैंने अपनी समस्याओं के बारे में उनसे बात की है। मैंने हमेशा अपने से बढ़कर टीम के बारे में सोचा है।”
बतौर कप्तान बेहतर आंकड़े
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शकीब अल हसन की बात करें तो उनके लिए यह पहला मौका नहीं है, जब वह अपनी टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं। शाकिब के पास अब बांग्लादेश में तीनों फॉर्मेट की कप्तानी है।बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने साल 2009 से 2011 के बीच 49 वनडे मैचों में बांग्लादेश का नेतृत्व किया, इसमें से उन्होंने 23 मैचों में जीत हासिल की।उनके कप्तानी अनुभव की बात करें तो स्टार ऑलराउंडर ने अबतक 19 टेस्ट, 39 टी20I और 52 वनडे मैचों में कप्तान के रूप में टीम को अपनी सेवाएं दी हैं।
बताते चले कि, एशिया कप 2023 की शुरुआत आगामी 30 अगस्त से हो रही है। उसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। एशिया कप खेलने को लेकर उन्होंने कहा था कि,”मैं एशिया कप खेल सकता था, परंतु मेडिकल टीम मुझे ऐसा करने की इजाजत नहीं दे रही है। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज को लेकर वह आशावादी हैं।”जिसका मतलब है कि, तमीम इकबाल आगामी 21 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे, जहां वह वर्ल्ड कप के लिए अपनी फिटनेस हासिल करना चाहेंगे।