वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला पर्थ में खेला गया। इस मैच में पर्थ सीसी और बायस्वाटर-मार्ले-सीसी की टीमें आमने-सामने थी। फाइनल मुकाबले में पर्थ सीसी शानदार तरीके से जीत दर्ज की। परंतु जीत दर्ज करने के बाद उसे एक बड़ा झटका लगा है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज सैम फैनिंग के ऊपर फाइनल मुकाबले के दौरान पिच से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। जिस कारण उन्हें 4 साल के लिए बैन कर दिया गया है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक,सैम फैनिंग को एक वीडियो में पिच के साथ छेड़छाड़ करते हुए देखा गया था। बताया जा रहा है कि सैम फैनिंग अपने जूते से पिच पर गड्ढा खोद रहे थे। यह घटना पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद हुई थी।
इस नियम के तहत हुई कार्रवाई
पिच से छेड़छाड़ या पिच को नुकसान पहुंचाना, कानून 41.12(क्षेत्ररक्षक) और 41.13(मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब, MCC) के तहत अवैध कार्रवाई की श्रेणी में आता है। यह कानून गेंदबाज या क्षेत्ररक्षक को पिच के संरक्षित क्षेत्र के साथ छेड़छाड़ करने से रोकता है। इस नियम के तहत यदि कोई फील्डर पिच को नुकसान पहुंचाता हुआ पाया जाता है। तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 अतिरिक्त रन दे दिए जाते हैं। जबकि अगर गेंदबाज लगातार तीन बार ऐसा करता है, तो उसे गेंदबाज़ी आक्रमण से हटा दिया जाता है।
फिलहाल फैंनिंग को 4 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। परन्तु यहां सबसे अधिक जिक्र करने वाली बात यह है कि घटना से पहले फैंनिंग ने 197 गेंदों पर 123 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। जिस कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था। परंतु अब मामला बिल्कुल उल्टा हो गया है।