Homeफीचर्डबीच मैच में सो जाता है ये भारतीय क्रिकेटर, योगा और दौड़...

संबंधित खबरें

बीच मैच में सो जाता है ये भारतीय क्रिकेटर, योगा और दौड़ लगाना दूर की बात, सुबह जल्दी उठता ही नहीं

दुनिया भर में 17 मार्च यानी आज के दिन वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जाता हैं। इस दिन को मनाया जाने के पीछे का उद्देश्य यह है कि लोग पर्याप्त नींद लेंगे। जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। वैसे तो शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसे सोना पसंद न हो। आमतौर पर लोगों को पर्याप्त मात्रा में नींद लेना तो पसंद होता ही है। परंतु कुछ लोग नींद को इतना पसंद करते हैं कि वह काम के बीच में भी ‘पावर नैप’ ले लिया करते हैं। आज हम टीम इंडिया के सबसे अधिक सोने वाले क्रिकेटर की बात करने जा रहे हैं। यह एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में भी सो जाया करते हैं।

रोहित शर्मा को नींद सबसे प्रिय

सबसे अधिक नींद लेने वाले क्रिकेटरों में पहला नाम किसी और का नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का ही है। बताया जाता है कि वह बीच मैच में कई बार झपकी लेते हुए दिखे हैं। IPL 2017 में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच फाइनल मैच के दौरान ‘पावर नैप’ लेते हुए दिखे थे। नींद के प्रति रोहित की इस दीवानगी को देखकर आप समझ सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान के लिए नींद कितना प्रिय है।

अधिक नींद लेने के सवाल पर हिटमैन की राय

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कहा जाता है कि, सुबह जल्दी उठना, योगा करना, दौड़ लगाना यह सब उनके डेली रूटीन का हिस्सा नहीं है। यहां तक कि कभी-कभी वह सुबह उठकर अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं ले पाते। एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने अपने आलसीपन और नींद के प्रति गहरे प्रेम के सवाल के जवाब में कहा था कि, “हां मुझे अपनी नींद से काफी प्यार है क्योंकि मैं प्रत्येक मैच से पहले देर रात तक अपनी रणनीतियों पर विचार विमर्श करता हूं। इसलिए अगले दिन सुब उठने में मुझे देरी हो जाती है।”

इतना ही नहीं उस वक्त रोहित शर्मा ने अपने साथी खिलाड़ियों की चुटकी लेते हुए कहा था कि, जो खिलाड़ी सुबह मुझसे जल्दी उठ जाते हैं, और दावा करते हैं कि मैं योग के लिए टाइम से नहीं उठता। वह शाम को बिना कुछ सोचे सो जाते हैं और सुबह उठकर मैच खेलने चल देते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय