Homeफीचर्डBCCI ने इन भारतीय खिलाड़ियों को दी चेतावनी, अगर IPL 2024 खेलना...

संबंधित खबरें

BCCI ने इन भारतीय खिलाड़ियों को दी चेतावनी, अगर IPL 2024 खेलना है तो गुजरना होगा इस प्रिक्रिया से

अगले महीने में IPL 2024 का आगाज होने वाला है, जो आगामी वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखकर खेला जाएगा, क्योंकि इस IPL के दौरान चमके हुए सितारों (खिलाड़ियों) को आगामी वर्ल्ड में खेलने का मौका दिया जाएगा। इसलिए BCCI ने उन खिलाड़ियों को एक संदेश भेजा है, जो इस समय पिछड़ी हुई अवस्था में अर्थात टीम इंडिया से बाहर व अनफिट हैं, उनके लिए कहा गया है कि वह देश के लिए खेलने से पहले अपने राज्य के लिए खेल लें।

अभी हालिया समय में BCCI के करीबी सूत्रों से एक बड़ी जानकारी निकलकर सामने आ रही है। इसमें IPL में खेलने वाले खिलाड़ियों को BCCI ने संदेश दिया, जिसमें कहा, “अगले कुछ दिनों में, सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी में अपनी राज्य टीम के लिए खेलने के लिए सूचित किया जाएगा, जब तक कि वे राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं हैं। केवल उन लोगों को छूट दी जा रही है जो अनफिट हैं और एनसीए में ठीक हो रहे हैं।”

दरअसल, इस संदेश में किसी खिलाड़ी का नाम उजगर नहीं किया गया है, फिर भी अनुमान के मुताबिक देखा जाए तो इस समय ईशान किशन भी टीम से पिछड़े हुए चल रहे हैं। हालांकि उन्हें कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ समय पहले रणजी खेलने की सलाह दी थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह रणजी न खेलकर हार्दिक पांड्या व कृणाल पांड्या के साथ बडौदा में तारड़तोड़ प्रेक्टिस करने में लगे हुए हैं और IPL में खेलने के लिए अपने आपको फिट कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय