भारतीय टीम के विश्वविजेता कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटारयर हुए तीन साल का वक्त बीत चुका है। जर्सी नम्बर-7 पहनने वाले एमएस धोनी ने लम्बे समय तक भारतीय क्रिकेट पर राज किया था। परन्तु आज जर्सी नंबर-7 यानी एम एस धोनी एक बार फिर से रिटायर हो गए हैं। हैरान मत होइए, इस बार के रिटायरमेंट का निर्णय माही ने खुद नही बल्कि BCCI ने लिया है। जी हां, BCCI ने जर्सी नंबर-7( एमएस धोनी) को हमेशा-हमेशा के लिए रिटायर कर दिया है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने विश्वविजेता कप्तान को बड़ा सम्मान दिया है। एम एम धोनी के सम्मान में अब किसी भी भारतीय खिलाड़ी को 7 नंबर की जर्सी पहनने की छूट नही दी जाएगी। माही, सचिन तेंदुलकर के बाद BCCI के द्वारा यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने हैं। इससे पहले मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर के सम्मान में BCCI ने साल 2017 में बड़ा निर्णय लेते हुए उनके सिग्नेचर वाले जर्सी नम्बर-10 को हमेशा के लिए रिटायर कर दिया था।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने सभी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों, विशेषकर पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों को इस बारे में जानकारी दे दी है कि, वह अपने जर्सी नंबर का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें, वह माही के जर्सी नंबर से मैच न हो।
BCCI के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बताया कि, “युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एम एस धोनी की नंबर 7 जर्सी नहीं चुनने के लिए कहा गया है। BCCI ने खेल में उनके योगदान के लिए धोनी की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। अब नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता, और नंबर 10 ( सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर) पहले से ही उपलब्ध नंबरों की सूची से बाहर है।”
बताते चलें कि, इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद एमएम धोनी ने अभी भी IPL खेलना जारी रखा है। 42 वर्षीय एमएस धोनी ने पिछले सीजन कमाल के नेतृत्व का परिचय देते हुए CSK को पांचवी बार चैंपियन बनाया है। रिटायरमेंट की तमाम अटकलों के बीच एमएस धोनी एक बार फिर से IPL 2024 खेलने के लिए तैयार हैं। उन्हें सीएसके ने बाइज्जत रिटेन किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में एमएस धोनी को बतौर बल्लेबाज कम एक सफल कप्तान के रुप में अधिक याद किया जाता है,क्योंकि उन्होने भारत को ICC की तीनों ट्रॉफियां जिताई हैं।