एशिया कप 2023 की मेजबानी हाइब्रिड मोड में शिफ्ट हो जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हाल ही में मुंह की खानी पड़ी थी।एशिया कप के पूरे टूर्नामेंट का आयोजन अपनी धरती पर न करवापाना पाकिस्तान के लिए न सिर्फ एक बड़ा झटका था। बल्कि BCCI से उसकी रणनीतिक हार भी थी। इस हार के गम में डूबे PCB को BCCI और ICC की तरफ से एक बार फिर से बुरा तमाचा पड़ा है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के कुछ खेल स्थानों में बदलाव करने का अनुरोध किया था। PCB के इस अनुरोध को ICC और BCCI ने ठुकरा दिया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को BCCI और ICC के बीच एक बैठक हुई, जिसमें वेन्यू में बदलाव न करने का निर्णय लिया गया। इतना ही नहीं आधिकारिक तौर पर PCB को दोनों के इस संयुक्त निर्णय के बारे में सूचित भी कर दिया गया है।
इन स्थानों पर पाकिस्तान को थी आपत्ति
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आगामी वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करने वाले सभी देशों के पास संभावित शेड्यूल भेजकर उनसे राय मांगी थी।जिसको लेकर पाकिस्तान की तरफ से मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबरें निकल कर आ रही थी कि उसे दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आगामी 15 अक्टूबर(संभावित) को होने वाले भारत-पाक मुकाबले को लेकर आपत्ति है। इसके अलावा उसने चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ और बेंगलुरु में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को लेकर भी आपत्ति जताई थी। पाकिस्तान इन वेन्यू में बदलाव करवाना चाहता था। जिसे ठुकरा दिया गया है।
किसी भी ICC इवेंट में शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान करना मेजबान का विशेषाधिकार होता है। जिसमें किसी भी बदलाव के लिए ICC की स्वीकृति आवश्यक होती है। क्योंकि पाकिस्तान के पास इस चरण में बदलाव करवा पाने का कोई खास कारण नहीं था। जिस वजह से उसका अनुरोध नहीं माना गया। दरअसल किसी भी बेन्यू में बदलाव करने के लिए सुरक्षा चिंताओं के आधार पर विचार किया जा सकता है या फिर कोई स्थान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए उपयुक्त न माना जाए तो फेरबदल संभव है। जिसके संदर्भ में पाकिस्तान की दलीलें काफी कमजोर थीं।