Homeफीचर्डवर्ल्ड कप के लिए BCCI ने खोला खजाना, मेज़बानों को मिलेंगे इतने...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप के लिए BCCI ने खोला खजाना, मेज़बानों को मिलेंगे इतने करोड़ रुपए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आगामी 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा यह वर्ल्ड कप भारत के 10 अलग-अलग शहरों के स्टेडियमों में खेला जाएगा। जिसमें चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद शामिल है। इनमें से कई स्टेडियम ऐसे हैं, जिन्हें खराब पिच और व्यवस्थाओं की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। क्योंकि पहली बार भारत को वनडे वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट के सभी मैचों की मेजबानी का जिम्मा सौंपा गया है। इसलिए BCCI अपने तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

वर्ल्ड कप से पहले BCCI स्टेडियम में सुविधाओं को बेहतर करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वर्ल्ड कप के मुकाबलों की मेजबानी पाने वाले लगभग सभी क्रिकेट स्टेडियम को BCCI ने 50-50 करोड़ रुपए सुधार के लिए देने का ऐलान किया है।

LED लाइटों की संख्या बढ़ाने के साथ आउटफील्ड पर होगा काम

इंसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग स्टेडियम की अलग-अलग जरूरतें हैं। वर्ल्ड कप के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल समेत 5 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके मद्देनजर आउटफील्ड के साथ यहां LED लाइटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा कारपोरेट बॉक्सेस और टॉयलेट्स भी बनाए जाएंगे। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भी कुछ नई LED लाइटे लगेंगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला के आउटफील्ड पर काम किया जाएगा। बताते चलें कि, धर्मशाला स्टेडियम का आउटफील्ड तैयार न होने की वजह से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले को इंदौर शिफ्ट करना पड़ा था। हालांकि उसके बाद यहां IPL के मुकाबले खेले गए हैं। परंतु फिर भी वर्ल्ड कप के लिहाज से कई सुधार करने बाकी है।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए निर्धारित वेन्यू

ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
एकाना स्टेडियम, लखनऊ
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, पुणे
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय