भारतीय महिला क्रिकेट टीम एवं ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले 11 दिसंबर को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के सुपर ओवर में मिली प्रेरणादाई जीत के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद है। डी वाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए पिछले मैच में 47000 की संख्या में दर्शक मौजूद थे। महिलाओं का क्रिकेट देखने के लिए इतने ज्यादा संख्या में दर्शकों की मौजूदगी ने यह दिखाया था कि आने वाले दिनों में महिलाओं का क्रिकेट कितना पापुलर होने वाला है। फिलहाल अभी हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम एवं एलिसा हीली के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम श्रृंखला में एक-एक जीत के साथ बराबरी पर है।
BCCI ने एक बार फिर दी फ्री में मैच देखने का सुविधा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए पिछले टी20 मुकाबले मैं दर्शकों की उपस्थिति से उत्साहित होकर एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए यह घोषणा की है कि बचे हुए तीन टी-20 मुकाबलों में लड़कियों और महिलाओं को स्टेडियम में फ्री एंट्री दी जाएगी। इतना ही नहीं तीसरे मैच में BCCI ने पुरुषों के लिए भी फ्री एंट्री की सुविधा दी है। बस उन्हें इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जबकि चौथे और पांचवें मैच के लिए पुरुषों से नाम मात्र का शुल्क लिया जाएगा।
कहां देखे लाइव मैच
तीसरे टी-20 मुकाबले में शाम 6:30 बजे टास कराया जाएगा। ठीक उसी समय से इस मैच का टेलीविजन पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त तीसरा टी-20 मैच Disney+Hotstar ऐप और वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।
भारत महिला टीम संभावित प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, डी वैद्य, ऋचा घोष, रेणुका सिंह, राधा यादव, मेघना सिंह, के अंजलि सरवानी
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम संभावित प्लेइंग इलेवन
बेथ मूनी, एलिसे पेरी, एशलीग गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, किम गर्थ, एच ग्राहम, अलाना किंग, एलिसा हीली (कप्तान), एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट