Homeफीचर्डBCCI के एनुअल कान्ट्रेक्ट से बाहर हो सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी,इन...

संबंधित खबरें

BCCI के एनुअल कान्ट्रेक्ट से बाहर हो सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी,इन युवा चेहरों को मिलेगा प्रमोशन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड साल 2022-23 के लिए अपने एनुअल कांट्रैक्ट में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा एवं विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को केंद्रीय अनुबंध से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एवं शुभमन गिल को ग्रेड का प्रमोशन मिल सकता है। वार्षिक केंद्रीय अनुबंध की फाइनल लिस्ट 21 दिसंबर को आनी है। 21 दिसंबर को अपेक्स कमेटी की मीटिंग में नए कांट्रैक्ट को मंजूरी मिलेगी।

BCCI ने रहाणे, इशांत शर्मा और रिद्धिमान साहा को इस साल की शुरुआत में स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें टीम इंडिया में शामिल होने का मौका नहीं दिया जाएगा। जिसके बाद से ईशांत और रहाणे का भारतीय टीम में वापसी न सिर्फ बेहद मुश्किल बल्कि नामुमकिन सा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस वजह से उन्हें आगामी 14 दिसंबर से शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है। वहीं इशांत शर्मा भी पिछले कुछ समय से रंग में नजर नहीं आए हैं।

सूर्यकुमार और गिल को मिलेगा फायदा

अभी हाल ही में अपने प्रदर्शन के दम पर क्रिकेट जगत का ध्यान खींचने वाले मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एवं युवा ओपनर सुभमन गिल को बीसीसीआई के नए एनुअल कांट्रैक्ट में फायदा मिलता दिख रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन दोनों बल्लेबाजों को C ग्रेड से प्रमोट कर B ग्रेड में शामिल किया जाना लगभग तय है। वहीं भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी प्रमोट कर C ग्रेड से, Bग्रेड में शामिल किया जा सकता है।

जानिए ग्रेड प्रमोशन का फायदा

BCCI मौजूदा समय में भारतीय खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में बांटता है। जिसमें A+,A,B,C शामिल है।A+, ग्रेड वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड रुपए दिए जाते हैं। जबकि A ग्रेट के खिलाड़ियों को 5 करोड़,B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़,C ग्रेड के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए एक वर्ष में मिलते हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर मिलने वाले रेटिंग के आधार पर वह एक दूसरे को रिप्लेस करते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय