Homeफीचर्डBCCI का कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने नहीं किए सेलरी...

संबंधित खबरें

BCCI का कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने नहीं किए सेलरी क्रॉट्रेक्ट पर हस्ताक्षर, जानें क्या है मामला?

बीते मंगलवार को टीम इंडिया के हेड कोच के रुप में गौतम गंभीर के नाम का ऐलान किया गया है, जिसके चलते इन्होंने कोचिंग पद को स्वीकार कर लिया; हालांकि, अभी तक अपनी सैलरी के कॉट्रेक्ट पर हस्ताक्षर नहीं किये। जिसको लेकर PTI के सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है। आइये जानते हैं कि क्या मामला है?

दरअसल, टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गंभीर ही सबसे अच्छे विकल्प दिखाई दिए, जबकि इनके पास कोचिंग का अनुभव बिल्कुल भी नहीं है फिर भी सिलेक्टरों ने इनके अंदर की खासियत को देखकर इन्हे ही प्रथमिकता दी और BCCI का कोच बना दिया; हालांकि, कोचिंग पर संभाने के बाद गंभीर ने अभी तक अपनी सैलरी कॉट्रेक्ट पर हस्ताक्षर भी नहीं किए, जिसको लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रो ने PTI को बताया।

BCCI के सूत्रों का हवाला

अभी हालिया समय में पीटीआई से बातचीत के दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने गंभीर के सैलरी कॉट्रेक्ट पर सिग्नेचर को लेकर कहा, ‘गंभीर के लिए जिम्मेदारी संभालना ज्यादा महत्वपूर्ण था, सैलरी और अन्य चीजों पर काम किया जा रहा है। यह 2014 में रवि शास्त्री जैसा मामला ही है जिसमें उन्हें पहली बार हेड कोच डंकन फ्लेचर की जगह क्रिकेट निदेशक बनाया गया था। जिस दिन शास्त्री जुड़े थे, उनका तो कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं था और चीजें बाद में पूरी की गईं। गौतम के मामले में भी कुछ बारिकियों पर काम जारी है। उनकी सैलरी राहुल द्रविड़ के समान ही होगी।’

गंभीर के पास टीम की कोचिंग का नहीं कोई अनुभव फिर भी क्यों बनें कोच?

वैसे तो गौतम गंभीर ने अभी तक राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम की कोचिंग नहीं की, लेकिन फिर भी क्रिकेट बोर्ड ने कोच के रुप में इन्हें ही प्रथमिकता इसलिए दी। क्योंकि गंभीर ने टीम इंडिया के उगते सूरज को बड़े करीब से देखा है और ये टीम का मैनेजमेंट अच्छे से कर सकते हैं। इन्होने अभी डेढ माह पहले कोलकाता टीम को अपनी मेंटरशिप में चैंपियन बनाया और इससे पहले 2022 व 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की एंट्री प्लेऑफ में करा चुके हैं, साथ ही इन्होने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन भी बनाया और इसी के साथ टीम दो बार 2007 व 2011 में टी20 और वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ये भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय