Homeफीचर्डगुस्से में BCCI, देश के हर क्रिकेटर को बहुत बड़ी सज़ा सुनाई,...

संबंधित खबरें

गुस्से में BCCI, देश के हर क्रिकेटर को बहुत बड़ी सज़ा सुनाई, अब गर Ranji नहीं खेला तो Team India से हमेशा के लिए छुट्टी

कान खोल कर सुन लो IPL को टेस्ट, ODI और रणजी से ऊपर मानने वाले खिलाड़ियों..अब गुस्से में है BCCI..देश के हर एक क्रिकेटर को
बहुत बड़ी सज़ा सुनाई..अगर..रणजी नहीं खेला तो..टीम इंडिया की नीली जर्सी पहन कर कभी इंटरनेशनल नहीं खेल पाओगे भाई।

जी हाँ, अब IPL को टेस्ट, ODI और रणजी से ऊपर मानने वाले..IPL को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देने वाले खिलाड़ियों की खैर नहीं..क्योंकी..BCCI अब ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक नई तरह की सज़ा का ऐलान कर सकती है। इतना ही नहीं अगर सीनियर खिलाड़ी चोट से वापसी करने के बाद घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो उनके लिए भी टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो सकते हैं।

दरअसल..टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, “अगले कुछ दिनों में सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्राफी में अपने-अपने राज्य टीम के लिए खेलने के लिए BCCI की तरफ से मैसेज भेज दिया जाएगा। जो-जो खिलाड़ी नेशनल टीम का हिस्सा नहीं है उसे घरेलू टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलना होगा। सिर्फ उन खिलाड़ियों को छुट्टी दी जाएगी जो अनफिट है और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं। BCCI जनवरी से पहले IPL मोड में आने वाले खिलाड़ियों से बहुत नाराज़ है।”

यानी कि..जो खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं..उन्हें..रणजी ट्राफी में खेलना ही होगा। हां, जो खिलाड़ी चोटिल हैं उन्हें छूट दी जाएगी लेकिन उन्हें भी NCA जा कर रिहैब की प्रक्रिया से गुज़ारना होगा और खुद को जल्द से जल्द फिट करना होगा।

अब यहाँ पर BCCI यह साफ़ कर रही है कि..जो भी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी पर नहीं है और फिट होने के बावजूद रणजी नहीं खेल रहें हैं उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

दरअसल..हम आपको बता दें..इस बवाल और BCCI के इस गुस्से के पीछे की सबसे बड़ी वजह हैं ईशान किशन। जी हाँ, आपने सही सुना ईशान किशन..दरअसल..ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए BCCI से ब्रेक माँगा था..ब्रेक के दौरान ईशान किशन KBC गए, महेंद्र सिंह धोनी के साथ पार्टी करते हुए देखे गए..फिर उसके बाद से वह गायब हो गए..ईशान किशन ने सबकुछ किया लेकिन राहुल द्रविड़ के कहने के बावजूद रणजी ट्राफी नहीं खेला..और..अब हाल ही में उन्हें बड़ौदा में हार्दिक पंड्या के साथ IPL की तैयारी करते हुए देखा गया।

बस इसी वजह से BCCI झल्ला उठी है..और..BCCI ने यह इतना बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय