रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैचों की T20 सीरीज भी 3-2 से गंवा दी है। परंतु उससे ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के साथ एक बड़ी घटना घटी। दरअसल BCCI ने ट्विटर पर अपना ब्लू टिक खो दिया है। जिसे देखकर प्रशंसक भ्रमित हो गए। उस दौरान लोगों को लगा कि, BCCI का आधिकारिक ट्विटर हैंडल किसी के द्वारा हैक कर लिया गया है, या फिर कोई अन्य वजह है जिसके चलते ब्लूटिक चला गया है। परंतु बाद में इस बात की जानकारी सामने आई की BCCI को अपना ब्लू टिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अपील की वजह से गंवाना पड़ा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक अनूठी अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रोफाइल पर भारतीय तिरंगे झंडे को लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगों से ऐसा करने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रोफाइल को चेंज करते हुए भारतीय तिरंगे झंडे में परिवर्तित कर दिया है। जिसके बाद सरकारी महकमे से लेकर आम लोगों ने भी अपने प्रोफाइल पर तिरंगा झंडा लगाया है।
प्रधानमंत्री की बात का अनुसरण करते हुए BCCI ने भी अपने प्रोफाइल पर तिरंगा झंडा लगाया। जिसके बाद ट्विटर पर BCCI का ब्लू टिक छिन गया। दरअसल ट्विटर के नए नियम के अनुसार डीपी चेंज करने पर वेरीफाइड हट जाता है। जिसके चलते BCCI को अपना ब्लू टिक गंवाना पड़ा है। उम्मीद है कि, BCCI को जल्दी एक बार फिर से उसका ब्लूटिक हासिल हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील
पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में समस्त देशवासियों से अपील करते हुए एक ट्वीट में लिखा कि,”हरघरतिरंगा आंदोलन की भावना में, आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें, जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा।”
बताते चलें कि, डीपी बदलने के चलते भले ही BCCI का ब्लू टिकट गया है। परंतु अगले तीन से चार दिनों के अंदर यह वापस आने की उम्मीद है। कंपनी ब्लू टिक देने के लिए एक बार फिर इसका रिव्यु करेगी, जिसके बाद दोबारा BCCI का ट्विटर अकाउंट अपने पुराने स्वरूप में आ जाएगा।