BCCI ने मदद का हाथ बढ़ाया..पड़ोसी देश को भारत बुलाया..अब सालों बाद होगी पहली त्रिकोणीय T-20 सीरीज़। T-20 World Cup 2024 की तैयारी या फिर कुछ और..जानिए सिर्फ CricInfromer पर..!
हम सब जानते हैं कि..BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। लेकिन..आप में से शायद बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि..BCCI सिर्फ पैसों से ही नहीं..बल्कि दिल से भी..सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। क्योंकी BCCI अक्सर क्रिकेट और पैसों में पिछड़े देशों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाती रहती है। अब अफगानिस्तान को ही ले लीजिए..अफगानिस्तान को वर्ल्ड क्रिकेट के नक्शे में लाने में BCCI का सबसे बड़ा हाथ था। अब अफगानिस्तान को आगे बढ़ाने के बाद BCCI नेपाल की मदद करने के अपना हाथ आगे बढ़ा चुका है। जी हाँ, BCCI ने नेपाल टीम को त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए भारत बुलाया है।
अब आपके मन में यह सवाल होगा कि..क्या भारत, नेपाल और किसी अन्य टीम के बीच यह त्रिकोणीय T-20 सीरीज़ खेली जाएगी? नहीं, हम आपको बता दें..यह मुकाबला भारत, नेपाल और किसी तीसरी इंटरनेशनल टीम के बीच नहीं होगा, बल्कि यह त्रिकोणीय सीरीज नेपाल, बड़ौदा और गुजरात की टीमों के बीच खेली जाएगी। जी हाँ, सीरीज़ की शुरुआत 31 मार्च से होगी और फाइनल 7 अप्रैल को खेला जाएगा।
नेपाल ने सीरीज़ के लिए शेड्यूल की घोषणा भी कर दी है। सीरीज़ में मौजूद हर टीम बाकी टीमों के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेगी और अंत में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। यह सीरीज़ गुजरात के वापी में खेली जाएगी।
अब आइए आपको इस त्रिकोणीय सीरीज का पूरा शेड्यूल भी बता देते हैं..
त्रिकोणीय सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला मैच – नेपाल बनाम गुजरात, 31 मार्च
दूसरा मैच – गुजरात बनाम बड़ौदा, 1 अप्रैल
तीसरा मैच – नेपाल बनाम बड़ौदा, 2 अप्रैल
चौथा मैच – नेपाल बनाम गुजरात, 3 अप्रैल
पांचवां मैच – बड़ौदा बनाम गुजरात, 4 अप्रैल
छठा मैच – नेपाल बनाम बड़ौदा, 5 अप्रैल
फाइनल – 7 अप्रैल
यह जो काम BCCI कर रही है..उसके लिए BCCI को High Five और सलूट है..सलाम है। क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद करना..श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की मदद करना और अब T-20 World Cup 2024 से ठीक पहले नेपाल क्रिकेट बोर्ड की इस तरह से मदद करना। BCCI से दुनिया के हर क्रिकेट बोर्ड को सीख लेनी चाहिए।
आप क्या कहना चाहेंगे हमारे देश के क्रिकेट बोर्ड BCCI के बारें में..आपकी जो भी राय है आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।