Homeफीचर्ड'BCCI नहीं चाहता की विराट तोड़े सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड',...

संबंधित खबरें

‘BCCI नहीं चाहता की विराट तोड़े सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड’, Social Media पर अलग ही खिचड़ी पक रही

वर्ल्ड कप 2023 से पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तैयार हैं। सोमवार को इस सीरीज के लिए जब भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया तो उस दौरान दो शुरुआती मैचों के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को रेस्ट दे दिया गया। इन चारों खिलाड़ियों की वापसी तीसरे वनडे मैच में होगी। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।ये सब तो ठीक था परंतु विराट कोहली को आराम दिया जाना उनके प्रशंसकों को नागवार गुजर रहा है। दरअसल प्रशंसक बार-बार अपने पसंदीदा खिलाड़ी को रेस्ट दिए जाने से भड़क उठे हैं।

विराट के प्रशंसकों ने इसको लेकर BCCI को खरी खोटी सुना दी है। फैंस का कहना है कि, BCCI की मुंबई लॉबी यह नहीं चाहती कि विराट कोहली मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 100 शतक का रिकॉर्ड तोड़े। इसीलिए उन्हें आराम देने के नाम पर बार-बार क्रिकेट से दूर रखा जाता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘ब्लड कोहली’ नामक एक यूजर ने लिखा कि,

“- वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया गया।

  • बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया गया।
  • अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे मैच के लिए आराम दिया गया है।
    सचिन तेंदुलकर के शतक के रिकॉर्ड को बचाने के लिए BCCI और मुंबई लॉबी प्रबंधन पुरजोर कोशिश कर रहा है।”
https://x.com/Bludkohli/status/1703976988615069776?s=20

इसके अलावा एक दूसरे X यूजर ने लिखा कि,”ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया।रोहित, द्रविड़ और पूरी मुंबई लॉबी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड बचाने की कोशिश कर रही है।”

https://x.com/MrSarfr35248754/status/1703966234692444653?s=20

सोशल मीडिया पर इस तरीके की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आई हैं। दरअसल विराट कोहली ने हाल ही में अपना 77 वां इंटरनेशनल शतक जड़ा है। एशिया कप के सुपर 4 राउंड में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंद पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। यह विराट का 47वां वनडे शतक था। वह वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज तीन शतक दूर है। तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं।

https://x.com/BCCI/status/1703796673066213567?s=20

ओवरऑल सचिन तेंदुलकर के 100 इंटरनेशनल शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से विराट अभी 24 कदम दूर हैं। विराट कोहली के लिए अबतक साल 2023 बेहद खास रहा है। उन्होंने इस वर्ष 5 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं। ऐसे में उनके प्रशंसक मानते हैं कि विराट कोहली जल्द ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय