भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI की इनकम में भारी बढ़ोतरी होने वाली है। दरअसल भारतीय टीम के घरेलू इंटरनेशनल मुकाबलों का टाइटल अधिकार प्राइवेट सेक्टर के बैंक IDFC ने हासिल किया है। IDFC बैंक ने 4.2 करोड़ प्रति मैच के हिसाब से भारत के घरेलू मैचों के टाइटल का अधिकार हासिल कर लिया हैं। यह समझौता अगस्त 2026 तक बढ़ाया जाएगा और इसमें कुल 56 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। कुल मिलाकर BCCI को इस टाइटल स्पॉन्सरशिप से लगभग 1000 करोड़ रुपये मिलेंगे। इससे पहले BCCI ने टाइटल का अधिकार मास्टर कार्ड को सौंपा था। तब BCCI को 3.8 करोड रुपए प्रत्येक मैच के लिए मिल रहे थे। परंतु अब इसमें 40 लाख रुपए का इजाफा देखने को मिला है।
टाइटल अधिकार हासिल करने के लिए BCCI ने नीलामी के दौरान 2. 4 करोड रुपए वेस प्राइज रखा था।जिसे IDFC बैंक ने तीन साल के लिए हासिल किया है। IDFC बैंक के साथ BCCI का यह करार अगस्त महीने में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 3 मैचों के वनडे सीरीज के दौरान शुरू हो रहा है। जो साल 2026 के अगस्त महीने तक चलने वाला है। इस दौरान भारत अपने घरेलू क्रिकेट में कुल 56 इंटरनेशनल मुकाबले आयोजित करेगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टाइटल अधिकार हासिल करने के लिए IDFC के अलावा स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट कंपनी सोनी स्पोर्ट्स ने भी हिस्सा लिया था। जिसमें IDFC ने बाजी मारी है। टाइटल अधिकार पर IDFC द्वारा कब्जा जमाने के बाद अब सभी की नजरें इस बात टिकी हैं कि इन घरेलू मुकाबलाओं के ब्रॉडकास्टिंग का अधिकार कौन सी कंपनी अपने नाम करती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद भारत और कंगारू टीम के बीच T20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद घरेलू मैदान पर ही भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जहां IDFC बैंक टाइटल स्पॉन्सर की भूमिका निभाते हुए नजर आएगा। इसके अलावा IDFC बैंक ने भारत के घरेलू टूर्नामेंट के टाइटल स्पॉन्सर का भी अधिकार हासिल किया है।