HomeT20 World CupBCCI ने याद दिलाई रोहित की 264 रनों की पारी, अबतक रहा...

संबंधित खबरें

BCCI ने याद दिलाई रोहित की 264 रनों की पारी, अबतक रहा है अटूट

जहां एक तरफ टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में शर्मनाक हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर किरकिरी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई ने एक ट्वीट कर अपने हिटमैन की ताकत से लोगों को वाकिफ कराया है। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर 2014 में रोहित शर्मा द्वारा खेले गए ऐतिहासिक पारी को याद करते हुए लिखा कि, “आज ही के दिन रोहित शर्मा ने 264 रन बनाकर इतिहास रच दिया था एकदिवसीय मैचों में यह सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है इस पारी में उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए।”

13 नवंबर यानी आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा दिन है। दरअसल साल 2014 की बात है पड़ोसी श्रीलंकाई टीम द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए भारत आई थी। उसी दौरान ईडन गार्डन में खेले जा रहे एकदिवसीय मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर और बनाया था। जिसे क्रिकेट के प्रशंसक आज 8 साल बाद भी याद करते हैं।

तीन दोहरा जमाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज

हिटमैन रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेलने के अलावा, वह 2017 में श्रीलंका के ही खिलाफ 208 रन का एक और दोहरा शतक लगा चुके हैं। वहीं 2013 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 209 रन बनाए थे।

दो और भारतीय कर चुके हैं यह कारनामा

रोहित शर्मा से पहले क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन बनाकर दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने सन 2011 में विंडीज़ के खिलाफ 219 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय