HomeIND vs BANBCCI ने किया आगामी सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान,78 दिनों के...

संबंधित खबरें

BCCI ने किया आगामी सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान,78 दिनों के भीतर 19 मुकाबले खेलेगा भारत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले साल होने वाले द्विपक्षीय सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारत साल 2023 में श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा। इस दौरान भारतीय टीम को अपने घर में 78 दिनों तक रहते हुए 9 वनडे,6 टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। क्योंकि भारत को अगले साल अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्वकप 2023 की मेजबानी करनी है। इस लिहाज से भारत के लिए विश्वकप से पहले संपन्न होने वाले ये सीरीज बेहद अहम हैं।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत अगले वर्ष से सबसे पहले श्रीलंका की मेजबानी करेगा।इस दौरान 3 से 15 जनवरी के बीच भारत को तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं। भारत श्रीलंका के खिलाफ पहला टी- 20 मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में खेलेगा। इसके बाद दूसरा 5 जनवरी को पुणे और तीसरा 7 जनवरी को राजकोट में खेलेगा। वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी, दूसरा 12 जनवरी को कोलकाता और तीसरा 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेला जाना है।
भारत को जनवरी माह में कुल 11 मुकाबले खेलने हैं। श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड भारतीय टीम के दौरे पर आएगी। कीवी टीम के साथ भारत 18 जनवरी से 1 फरवरी के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबला खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज का शेड्यूल

श्रीलंका और न्यूजीलैंड अपना शरीर खत्म करने के बाद भारतीय टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में भारत 17 से 21 फरवरी तथा 1 से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में खेलेगी। वहीं चौथा और अंतिम टेस्ट 9-13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस दौरान भारत ऑस्ट्रेलिया से तीन एकदिवसीय मैच भी मिलेगा। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई , दूसरा 19 मार्च को वाइजैक, तीसरा 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय