Homeफीचर्डबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का बादशाह कौन, किसने लगाए सर्वाधिक शतक, रन बनाने...

संबंधित खबरें

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का बादशाह कौन, किसने लगाए सर्वाधिक शतक, रन बनाने में किसने मारी बाजी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुचर्चित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का शुभारंभ आगामी 9 फरवरी से होने जा रहा है। यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। यदि भारतीय टीम को WTC के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे इस सीरीज को अपने नाम करना ही होगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार रहा है।अब तक भारत ने कुल 9 बार इस ट्राफी को अपने नाम किया है।जबकि आस्ट्रेलिया ने 5 बार सीरीज पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रा पर खत्म हुई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक सीरीज में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शतकवीर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक सीरीज में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सर्वाधिक चार शतक लगाए हैं। यह शतक उन्होंने साल 2014 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगाए थे। जिस वक्त भारतीय टीम के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। शतक लगाने के मामले में टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा दूसरे नंबर पर हैं उन्होंने साल 2018 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3 शतक लगाए थे। जबकि तीसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है। सचिन ने साल 1998 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शतक जमाए थे। इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण, गौतम गंभीर और मुरली विजय ने BGT के एक सीरीज में दो सेंचुरी लगाई है।

तेंदुलकर के नाम सर्वाधिक रन

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 से लेकर 2013 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला है। इस दौरान उनके बल्ले से 3262 रन निकले हैं। जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सचिन तेंदुलकर का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 241 रनों का रहा है। रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम दूसरे नंबर पर है। उन्होंने 1996 से साल 2012 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलकर 2555 रन बनाए हैं।BGT में पोंटिंग का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रनों का रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय