एशिया कप 2023 का आगाज आगामी 30 अगस्त से हो रहा है। जिसका पहला मुकाबला मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाना है।इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को नेपाल और पाकिस्तान के साथ ग्रुप A में रखा गया है। जबकि ग्रुप B में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल है। एशिया कप 2023 का विजेता बनने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों खूब मेहनत कर रही है। बांग्लादेश ने एशिया कप में अभी तक तीन बार फाइनल तक का सफर तय किया है, परंतु उसे एक भी बार ट्राफी नसीब नहीं हुई है।
बांग्लादेश टीम में एशिया कप और आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक उथल-पुथल नजर आ रही है। अभी हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने वनडे क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। वहीं दूसरी तरफ शाकिब अल हसन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। यह सारी तैयारियां एशिया कप और वर्ल्ड कप में जलवा बिखेरने के लिए बांग्लादेश की टीम कर रही है। परंतु इन सबके बीच बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने सारी हदें पार करते हुए एक ऐसी हरकत की है, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गया है।
मोहम्मद नईम ने किया हैरतअंगेज कारनामा
एशिया कप 2023 को जीतने के लिए इस समय बांग्लादेश के खिलाड़ी मोहम्मद नईम टोना-टोटका में विश्वास करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह जलते हुए अंगारों पर चलते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में ‘माइंड ट्रेनिंग’ लिखा हुआ है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
आपको बता दें, एशिया कप 2023 में बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला 31 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। यह मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो भारत एशिया कप 2023 में अपने सफ़र की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलकर करेगा। संयोगवश यह मुकाबला भी पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।