भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल सुबह भारतीय समयानुसार 9:00 बजे से चट्टोग्राम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल कप्तान शाकिब अल हसन की चोट एक बार फिर उभर आई है। नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान वह अकड़न से जूझ रहे थे जिसके कारण उन्हें एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया। हालांकि इस प्रकरण पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि परिवहन के अन्य साधन उपलब्ध नहीं थे इसलिए उन्हें एंबुलेंस द्वारा ही भेजा गया। परंतु बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहले टेस्ट मैच के लिए उनके उपलब्धता पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। ऐसे में पहले टेस्ट मैच में शाकिब अल हसन का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
शाकिब अल हसन की चोट पर बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो का कहना है कि कोई भी फैसला लेने से पहले कल हम उनके फिटनेस का आकलन करेंगे, जिसके बाद यह निश्चित हो पाएगा कि वह पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे या फिर नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि वह कल निश्चित ही बांग्लादेश टीम का नेतृत्व करेंगे।
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रीकर भारत (विकेट कीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल होसैन, मोमिनुल हक़, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दस, नुरुल हसन, मेहदी हसन, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, इबादत होसैन, शरीफुल इस्माल, जाकिर हसन, महमूदुल हसन, रजौर रहमान, अनामुल हक़।