Homeफीचर्डबांग्लादेश ने दर्ज की 21वीं सदी की सबसे बड़ी जीत,अफगान टीम को...

संबंधित खबरें

बांग्लादेश ने दर्ज की 21वीं सदी की सबसे बड़ी जीत,अफगान टीम को बड़े अंतर से हराकर रचा इतिहास

बांग्लादेश ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान को एकमात्र टेस्ट मैच में 546 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। बांग्लादेश की अफगानिस्तान के ऊपर यह एक ऐतिहासिक जीत है। क्योंकि यह महज 546 रनों की जीत नहीं बल्कि रनों के लिहाज से 21वीं सदी की सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। ढाका में खेले गए इस टेस्ट मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। जिसके बाद बांग्लादेश ने अपने मध्यक्रम बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो के शानदार शतक (146 रन) की बदौलत पहली पारी में 382 रन बनाए। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की पहली पारी शान्तो द्वारा बनाए गए 146 रनों के भीतर ही सिमट गई।

बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाकर घोषित की। इस दौरान शान्तो(124रन) ने दोबारा और मोमिनुल(121रन) ने बांग्लादेश के लिए शतकीय पारी खेली। जिसके बाद अपनी दूसरी पारी में अफगानिस्तान की टीम महज 115 रनों पर सिमट गई। इस प्रकार से बांग्लादेशी टीम ने 21वीं सदी की सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली।

अफगानिस्तान ने किया निराश

इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से खराब प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया। मुकाबले के दौरान जहां अफगानिस्तान की टीम दोनों पारियों में बांग्लादेश को 350 से अधिक रन बनाने से रोकने में असफल रही। वहीं अफगानिस्तान के क्रिकेटर बल्ले से भी कुछ कमाल नहीं कर सके, दोनों पारियों को मिलाकर अफगानिस्तान की तरफ से 36 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा जो उसके विकेटकीपर बल्लेबाज ज़ज़ाई ने 40 गेंदों का सामना करते हुए बनाया। अफगानिस्तान को इस मुकाबले में चौथी पारी में 661 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला था। परंतु अपनी दूसरी पारी में अफगानिस्तान की पूरी टीम 115 रनों पर ढेर हो गई।

इस दौरान उनका कोई भी बल्लेबाज 30 रन से अधिक का स्कोर पार नहीं कर सका। इतना ही नहीं 8 बल्लेबाज दहाई तक का आंकड़ा पार नहीं कर सके। जिस वजह से उन्हें 546 रनों की 21वीं सदी की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत की बात करें तो पिछली सदी के साल 1928 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से हराया था। जबकि 1934 में आस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए इंग्लैंड को 562 रनों से मात दी थी।जो सबसे बड़ी जीतें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय