Homeफीचर्ड‘बांग्लादेश ने मेरे साथ अच्छा नही किया वे इतना नीचे स्तर तक...

संबंधित खबरें

‘बांग्लादेश ने मेरे साथ अच्छा नही किया वे इतना नीचे स्तर तक गिर……’,Time Out दिए जाने के मामले में एंजेलो मैथ्यूज ने निकाली अपनी भड़ास

सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 के 38 वें मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से पटखनी दी है। इस हार के साथ श्रीलंका इस मेगा इवेंट के सेमीफाइनल से पूरी तरह से बाहर हो गई है। अब उसके पास अंतिम 4 में पहुचने का कोई चांस नही है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक ऐसी घटना घटी है कि,जो लगातार सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल इस मुकाबले में श्रीलंका के धाकड़ ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को क्रिकेट के इतिहास मे पहली बार टाइम आउट दिया गया है। वह दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं,जो ICC के टाइम आउट रुल के तहत आउट हुए हैं।

दरअसल अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में जब 135 रन के टीम स्कोर पर श्रीलंका के बल्लेबाज समरविक्रमा पवेलियन लौटे तो एंजेलो मैथ्यूज को बल्लेबाजी करने आना था, वह बल्लेबाजी करने आने में देर कर रहे थे। तभी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से अपील कर दी, जिसके बाद अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया। टाइम आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज, शाकिब अल हसन और अंपायर से बातचीत करते हुए नजर आए, परंतु बात नहीं बनी। लिहाजा एंजेलो मैथ्यूज को बिना कोई गेंद खेले ही आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

इस निराशाजनक नियम के तहत आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज काफी नाराज नजर आए। मैच के बाद उनका बयान भी सामने आया है। पोस्ट मैच प्रजंटेशन में एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर अपनी भड़ास निकाली है।

एंजेलो मैथ्यूज का बयान

एंजेलो मैथ्यूज ने कहा कि, “मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मेरे पास क्रीज पर पहुंचने और खुद को तैयार करने के लिए दो मिनट थे। मैंने ऐसा ही किया। फिर उपकरण की परेशानी सामने आ गई। मुझे नहीं पता कि कॉमन सेंस कहां गया, लेकिन शाकिब अल हसन और बांग्लादेश ने मेरे साथ अच्छा नही किया। वो इस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इतना नीचे स्तर तक गिरना चाहते हैं। मेरे ख्याल से कुछ गलत है।”

एंजेलो मैथ्यूज ने आगे कहा कि,”मैं तब देरी से होता जब दो मिनट से ज्यादा का समय लेता। कानून में लिखा है कि आपको दो मिनट के अंदर तैयार होना है और मैं तो क्रीज में 45 या 50 सेकंड में पहुंच गया था। मेरा हेलमेट टूट गया और तब भी मेरे पास पांच सेकंड बचे थे। अंपायर्स ने हमारे कोच से कहा कि, उन्होंने मेरा हेलमेट टूटा हुआ नहीं देखा था। मेरा मतलब है कि मैं बस अपने हेलमेट की मांग कर रहा था।”

अब बांग्लादेश और शाकिब अल हसन की इज्जत नही करूगा:एंजेलो मैथ्यूज

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच के बाद एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका के खिलाड़ियों से हाथ तक नही मिलाया। मैच के बाद उन्होंने बांग्लादेश को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि,”वो आज तक बांग्लादेश की इज्जत करते थे, लेकिन एक को इज्जत पाने के लिए इज्जत देने की भी जरुरत होती है। श्रीलंका क्रिकेट वीडियो साक्ष्‍य देगा कि आउट दिए जाने से पहले उनके पास समय था। मैं शाकिब अल हसन और बांग्लाेदेश टीम की बहुत इज्जत करता था। निश्चित ही आप सभी जीतने के लिए खेलते हैं। अगर यह नियम के अंतर्गत है तो ठीक है।”

आखिर क्या है टाइम आउट होने का नियम?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नियम के अनुसार, “किसी भी बल्लेबाज का विकेट गिरने या रिटायर होने के बाद आने वाले अगले बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए,या फिर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए तैयार होना होगा। ऐसा न करने पर बल्लेबाज को आउट दे दिया जाता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय