भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार से होने जा रहा है।ये दोनों मैच टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम माने जा रहे हैं। इसके अलावा एकदिवसीय सीरीज में मिली हार के बाद तिलमिलाई भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को जीत कर हिसाब बराबर करना चाहेंगी। उससे पहले सोमवार को भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने ट्राफी का अनावरण किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कप्तान केएल राहुल ने भारतीय टीम की रणनीतियों पर भी चर्चा की। केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में टी-20 की तरह आक्रामक मानसिकता के साथ खेलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि “हमें पता है कि हम अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से कहां है और फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए क्या करना है।”
WTC का समीकरण
भारतीय टीम बुधवार से शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में तीन प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने उतरेगी। ये तीनों खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं खेल पा रहे हैं। अगर भारत यह सीरीज 2-0 से जीतने में सफल होता है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल करने की ओर अग्रसर होगा। इसके अलावा WTC की अंकतालिका में शीर्ष दो में रहने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज को भी जीतना होगा। जो अगले वर्ष भारत की मेजबानी में खेला जाना है। अभी भारतीय टीम 52.08 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत के साथ पहले, दक्षिण अफ्रीका 60 प्रतिशत के साथ दूसरे और श्रीलंका 64प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।
भारत संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन
शाकिब अल हसन (कप्तान), मोमिनुल हक, अनामुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, नजमुल होसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, तैजुल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम।