बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने वनडे क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी है। वर्ल्ड कप से ठीक पहले उन्होंने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है। तमीम इकबाल ने अभी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। परंतु बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रिक्वेस्ट करने के बाद उन्होंने दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। हालांकि कप्तानी छोड़कर उन्होंने एक बार फिर से सबको चौंका दिया है। इतना ही नहीं तमीम इकबाल ने आगामी 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप 2023 से भी अपना नाम वापस ले लिया है। उनके ऐसा करने के पीछे की वजह यह है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर वह अपने वर्कलोड को थोड़ा कम करना चाहते हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमीम इकबाल ने कहा कि, “आप सभी जानते हैं कि जलाल यूनुस और नजमुल हसन के साथ एक बैठक हुई थी। हमने उनसे चर्चा की है कि आगे क्या करना है? मैं आज वनडे टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं, मैंने इंजेक्शन लिया है। परंतु वह उपचार इससमय लगभग असफल हो गए हैं। मैंने अपनी समस्याओं के बारे में उनसे बात की है। मैंने हमेशा अपने से बढ़कर टीम के बारे में सोचा है।”
प्रधानमंत्री से की बात
तमीम इकबाल ने बताया कि, “मेरे लिए इस समय पद छोड़ना सबसे अच्छी बात होगी मैंने प्रधानमंत्री से बात किया है। मैंने उन्हें मैसेज दिया और उन्होंने मुझे काफी बेहतर ढंग से सभी चीजों के बारे में समझाया। मेन बात यह है कि टीम की भलाई के लिए मुझे कप्तानी छोड़नी चाहिए और जितना भी मौका मिले उस दौरान टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करनी चाहिए।” इस दौरान तमीम इकबाल ने इस बात को भी स्वीकार किया कि आगे उनके लिए एशिया कप खेलने का कोई खास मतलब नहीं है।
दरअसल बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को बैक इंजरी है। जिसके चलते वह एशिया कप नहीं खेलने वाले हैं। हालांकि एशिया कप के बाद होने वाले न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान वह बांग्लादेश टीम का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि, “मैं एशिया कप खेल सकता था, परंतु मेडिकल टीम मुझे ऐसा करने की इजाजत नहीं दे रही है। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज को लेकर वह आशावादी हैं।”