आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 15 वां मैच खेला गया जिसमें बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ियों का ऐसा शानदार प्रदर्शन रहा जिसने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम किया। वैसे आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों के मध्य कुल 3 मैच खेले गए, जिसमें से पहले दो मुकाबले श्रीलंका ने जीते और अब पहली बार तीसरे मैच में बांग्लादेश ने जीत दर्ज की।
बांग्लादेश की जीत में इन खिलाड़ियों का रहा महत्वपूर्ण योगदान
गेंदबाज: मुकाबले के दौरान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, जोकि इस टीम के कप्तान नजमुल हुसैन का काफी नर्णायक कदम रहा। इस दौरान गेंदाबजी करते हुए मुस्ताफिजुर रहमान के साथ रिशाद होसैन ने तीन विकेट झटके, जिससे श्रीलंकाई टीम को भारी सदमा दिया। यहां रहमान ने विपक्षी टीम के सबसे बड़े (47) रन स्कोरर पाथुम निसंका का विकेट लिया।
बल्लेबाज: यहां बल्लेबाजों में तौहिद ह्रदय ने सर्वाधिक 200 के स्ट्राइक रेट से 40 रनों की शानदार पारी खेली और इन्होने दूसरे नम्बर पर 36 रनों के स्कोरर रहे लिटन दास के साथ इन्होंने 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय सांझेदारी की, जिसके दम पर बांग्लादेश टीम विपक्ष द्वारा दिए गए 124 रनों के लक्ष्य का भेदन कर सकी।
बांगलादेश की जीत का टर्निंग पाइंट
मुकाबले के दौरान जब श्रीलंका 15वें ओवर में बल्लेबीजी कर रही थी तो इस दौरान रिशाद हुसैन ने लगातार दो विकेट झटके, जहां पहली गेंद पर चरिथ असलंका और दूसरी गेंद पर श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा को अपनी गेंद का शिकार बनाया। फिर 17 वें ओवर की पहली गेद पर हुसैन ने सिल्वा को पवेलियन भेजा।
फाइटर ऑफ द मैच रहा ये खिलाड़ी
इस मुकाबले के दौरान भले ही श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा रहा जिसके जॉवाज प्रदर्शन ने महफिल लूट ली। दरअसल, इस मैच में नुवान थुषारा ने तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो, रिशाद हुसैन व तस्कीन अहमद के रूप में सर्वाधिक 4 विकेट झटके और इस प्रदर्शन के दम पर ये फाइटर ऑफ द मैच चुने गए।